scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: हावड़ा में शरारती तत्वों ने जलाया सरस्वती पूजा पंडाल, 25 सालों से हो रहा आयोजन

सरस्वती पूजा से एक दिन पहले बंगाल के हावड़ा जिले में कुछ शरारती तत्वों ने सरस्वती पूजा पंडाल में आग लगाकर सद्भाव को भड़काने की कोशिश की.

Advertisement
X
सरस्वती पूजा (सांकेतिक तस्वीर)
सरस्वती पूजा (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

पश्चिम बंगाल में एक बार फिर शरारती तत्वों ने सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की है, राज्य के हावड़ा जिले में सरस्वती पूजा से एक दिन पहले तैयार सरस्वती पूजा पंडाल को कुछ लोगों ने जला दिए हैं. माना जा रहा है कि कुछ स्थानीय उपद्रवकारी लोगों ने इस हरकत को अंजाम दिया है.

यह घटना हावड़ा के दासनगर क्षेत्र के ग्रीन स्टार क्लब में घटी. क्लब पिछले 25 सालों से सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आयोजित करता रहा है.

सरस्वती पूजा के लिए रविवार देर रात 2 बजे तक पंडाल की तैयारी और सजावट की गई, और इसके बाद लोग घर चले गए. हालांकि उनके घर जाने के महज एक घंटे के अंदर वहां आग के कारण पैनिक बटन बजने लगा.

आग की लपटे देखकर स्थानीय लोग बाल्टी में पानी लेकर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की गई. आयोजकों का दावा है कि स्थानीय गुंडे वहां पर अवैध तरीके से पार्किंग कराते हैं और उसकी आड़ में शराब पीना और ताश भी खेलते रहते हैं.

Advertisement

पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. ग्रीन स्टार क्लब के प्रमुख ने कहा, "यह ऐसी घटना है जिसे न हिंदू और न ही मुसलमान की ओर से किया गया है, लेकिन हम पूरी तरह से आश्व्स्त हैं कि इस पूरी घटना को स्थानीय उपद्रवकारी लोगों ने अंजाम दिया होगा."

Advertisement
Advertisement