केंद्र सरकार ने सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सरदार पटेल के सम्मान में अवॉर्ड की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है. यह पुरस्कार पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति या संस्थान को यह पुरस्कार दिया जाएगा.
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार पटेल के नाम पर राष्ट्रीय पुरस्कार देने की शुरुआत करने की घोषणा की थी.
सरदार पटेल नेशनल यूनिटी पुरस्कार की बनावट कमल की पत्ती की तरह होगी, जिसकी लंबाई 6 सेंटीमीटर, चौड़ाई 2 से लेकर 6 सेंटीमीटर और मोटाई चार मिलीमीटर होगी. इसको चांदी और सोने से तैयार किया जाएगा. इसमें हिंदी में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार लिखा होगा.
इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची स्टेचयू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया था. आज यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी उन्होंने पहली बार इसकी कल्पना की थी. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' ने टाइम मैगजीन की साल 2019 की 100 सर्वश्रेष्ठ स्थानों की सूची में भी स्थान बनाया.