पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने शोएब मलिक पर संगीन आरोप लगाते हुए उन्हें मैच फिक्सर करार दिया है. उन्होंने कहा कि शोएब ने पाकिस्तान के मैच जानबूझकर हारे हैं.
सरफराज ने कहा कि सानिया से निकाह से पहले शोएब को आयशा से तलाक लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी मांग किया कि शोएब आयशा से माफी भी मांगे.
सरफराज ने शोएब का चरित्र संदिग्ध बताया है. उन्होंने अपने बात की तस्दीक करते हुए कहा कि आयकर विभाग ने भी शोएब के खिलाफ लेटर जारी कर रखा है.
इतना ही नहीं उन्होंने यह आशंका भी जाहिर किया की सानिया से निकाह के बाद शोएब मलिक सानिया मिर्जा के खेल को भी फिक्स कर सकते हैं.
उधर लाहौर के वरिष्ठ वकील फारुख हसन ने भी शोएब के चरित्र पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शोएब पर क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का प्रतिबंध लगाया हुआ है और उन पर विश्वास करना कठिन है.