प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी गोरक्षकों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने बयान जारी कर कहा है कि समाज के कुछ असामाजिक तत्व गोरक्षा के नाम पर कुछ स्थानों पर कानून अपने हाथ में लेकर हिंसा फैला रहे हैं.
भय्याजी जोशी ने लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशवासियों से आह्वान करता है कि गोरक्षा के नाम पर मुठ्ठीभर अवसरवादी लोगों को ऐसे निंदनीय प्रयासों को, गोरक्षा के पवित्र कार्य में लगे देशवासियों से ना जोड़े और उनका असली चेहरा सामने लाएं.
इस वक्तव्य में उन्होंने राज्य सरकारों से ऐसे तत्वों पर कानूनी कार्रवाई करने का आह्वान किया.
वक्तव्य में गांधी जी, विनोबा जी और मालवीय दी का भी जिक्र किया गया है. इससे पहले शनिवार और रविवार को दो अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी ने फर्जी गोरक्षकों पर निशाना साधा.