scorecardresearch
 

सरकोजी ने फ्रांस में बुर्का पहनने पर पाबंदी लगाई

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने अब बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी है. सोमवार को संसद के विशेष सत्र में निकोलस सरकोजी ने कहा कि फ्रांस में बुर्का संस्कृति नहीं चलेगी.

Advertisement
X
निकोलस सरकोजी
निकोलस सरकोजी

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने बुर्का पहनने पर पाबंदी लगाने की घोषणा की है. सरकोजी के इस घोषण से मुस्लिम देशों के बीच तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

संसद के विशेष सत्र में दिया बयान
फ्रांस के राष्ट्रपति ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे न केवल वे खुद चर्चा में आ गए हैं. .सोमवार को संसद के विशेष सत्र में निकोलस सरकोजी ने कहा कि फ्रांस में बुर्का संस्कृति नहीं चलेगी. सरकोजी ने सांसदों से कहा कि बुर्का धर्म का नहीं बल्कि महिलाओं की गुलामी का प्रतीक है और प्रांस गणराज्य की सीमा में इसका बिल्कुल स्वागत नहीं है.

65 सांसदों ने की थी मांग
दरअसल फ्रांस में अलग-अलग दलों के 65 सांसद ये मांग कर रहे थे कि बुर्का पहनने के अधिकार की समीक्षा की जाए और इस बात की भी जांच की जाए कि कहीं बुर्का फ्रांस की धर्मनिरपेक्षता को नुक्सान तो नहीं पहुंचाता. सरकोजी ने इन्हीं सांसदों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा उनके देश में बुर्का नहीं चलेगा.

पश्चिमी यूरोप में फ्रांस मुस्लिम बहुल आबादी वाला देश 

Advertisement

 हालांकि देश की एक मुस्लिम संस्था ने पहले ही कहा था कि संसदीय समिति के ज़रिये इस मुद्दे को उठाना इस्लाम और फ्रांस के मुस्लिमों को बदनाम करना है. पश्चिमी यूरोप में फ्रांस मुस्लिमों की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है. ऐसे में जबकि नस्ली भेदभाव से जुड़ी कई घटनाएं पहले ही सामने आ रही हैं. सरकोजी के इस बयान से फ्रांस और बाकी देशों में भी तनाव बढ़ सकता है. फ्रांस इसके पहले 2004 में एक कानून बना कर स्कूलों में स्कार्फ और दूसरे धार्मिक प्रतीकों पर रोक लगा चुका है.

Advertisement
Advertisement