फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने ईरान के चुनाव को धोखा करार दिया है, वहीं तेहरान में विपक्ष के खिलाफ सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जतायी जा रही है.
ईरान मसले पर हस्तक्षेप नहीं करेंगे ओबामा
एशिया यूरोप और अमेरिकी महाद्वीपों की कई सरकारों ने राष्ट्रपति चुनाव में महमूद अहमदीनेजाद के फिर से विजयी होने के विरोध में सोमवार को भड़की हिंसा पर चिंता व्यक्त की है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उन्हें काफी चिंता है हालांकि वह ईरान के मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते.
कई सरकारों ने कोई पक्ष लेने से परहेज किया है वहीं सरकोजी ने कहा कि पहले कार्यकाल में अहमदीनेजाद के असफल रहने के कारण अशांति पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि चुनावों में धोखाधड़ी के कारण हिंसक प्रतिक्रिया हो रही है.