फ्रांस में सिख छात्रों के पगड़ी बांधने पर रोक का मुद्दा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वहां के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी के सामने उठाया और सरकोजी ने उन्हें भरोसा दिया कि सिख समुदाय के पगड़ी बांधने पर कोई रोक नहीं है.
2004 में फ्रांस ने पगड़ी पर लगाई थी पाबंदी
शर्म अल शेख में प्रधानमंत्री ने खुद ये जानकारी दी. मनमोहन ने बताया कि जब उन्होंने इस मसले पर बात की तो सरकोजी ने उन्हें बताया कि फ्रांस में सिखों के पगड़ी बांधने पर कोई रोक नहीं है. मनमोहन सिंह फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि बनकर गए थे.
गौरतलब है कि 2004 में फ्रांस ने सिख छात्रों पर इस बात की पाबंदी लगा दी थी कि वो पगड़ी पहनकर स्कूल नहीं जा सकते. फ्रांस में करीब 6 हजार सिख हैं और वो इस फैसले का विरोध कर रहे हैं.