scorecardresearch
 

शशिकला के खिलाफ पन्नीरसेल्वम को मिला इस शशिकला का साथ

मंगलवार शाम को हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद देर रात शशिकला पुष्पा ने मीडिया से दिल्ली में बात की. शशिकला पुष्पा ने बताया कि उन्होंने पन्नीरसेल्वम से फोन पर बात की है और उन्हें साहस दिखाने के लिए बधाई दी है.

Advertisement
X
शशिकला पुष्पा
शशिकला पुष्पा

Advertisement

तमिलनाडु में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम में मंगलवार को नाटकीय मोड़ उस समय आया, जब पन्नीरसेल्वम ने बगावत कर दी. मंगलवार शाम पन्नीरसेल्वम अचानक जयललिता की समाधि पर पहुंचे और वहां अकेले ही ध्यान लगाकर बैठ गए.

आपको बता दें कि पन्नीरसेल्वम तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके बाद शशिकला नटराज न के सीएम बनने का रास्ता लगभग साफ दिख रहा था, लेकिन मंगलवार शाम को हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद उस पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं. इस पूरे मसले पर निष्कासित AIADMK सांसद शशिकला पुष्पा ने पन्नीरसेल्वम का समर्थन किया है.

मेरे साथ भी ऐसा व्यवहार हुआ: शशिकला
मंगलवार शाम को हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद देर रात शशिकला पुष्पा ने मीडिया से दिल्ली में बात की. शशिकला पुष्पा ने बताया कि उन्होंने पन्नीरसेल्वम से फोन पर बात की है और उन्हें साहस दिखाने के लिए बधाई दी है. इसके साथ ही शशिकला पुष्पा ने शशिकला नटराजन पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होने कहा कि वो पन्नीरसेल्वम के इस फैसले का स्वागत करती हैं. ये पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए खुशी का पल है. पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए लगातार दबाव बनाए गए. शशिकला पुष्पा ने दिल्ली में बताया कि उनके साथ भी पार्टी के अंदर ऐसा ही व्यवहार किया गया था. उन्होने शशिकला नटराजन गुट को माफिया गैंग तक करार दिया.

Advertisement

शशिकला ने उठाए शशिकला के फैसले पर सवाल
शशिकला पुष्पा ने कहा कि अब तमिलनाडु गवर्नर को विधानसभा में पन्नीरसेल्वम को बहुमत साबित करने का मौका देना चाहिए. शशिकला पुष्पा ने इस दौरान कहा कि जो पन्नीरसेल्वम के साथ अब हो रहा है वो खुद ऐसा पिछले 6 महीने से झेल रही हैं. शशिकला पुष्पा ने पनीरसेल्वम को पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त करने के शशिकला नटराजन के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शशिकला नटराजन के पास पन्नीरसेल्वव को बर्खास्त करने का कोई अधिकार है ही नहीं.

Advertisement
Advertisement