तमिलनाडु में सियासी खींचतान के बीच अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने पन्नीरसेल्वम को आड़े हाथों लिया. शशिकला ने कहा कि पिछले 33 सालों में पन्नीरसेल्वम जैसे हजार देखे हैं. शशिकला यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा- मैं किसी से नहीं डरती.
अटॉर्नी जनरल से राज्यपाल ने मांगी थी सलाह
अटॉर्नी जनरल के मुताबिक तमिलनाडु में बहुमत साबित करने के लिए AIADMK के दोनों धड़ों को मौका दिया जाना चाहिए.अटॉर्नी जनरल के मुताबिक तमिलनाडु विधानसभा में एक हफ्ते के बहुमत साबित कराया जा सकता है. तमिलनाडु मसले को लेकर राज्यपाल विद्यासागर राव से अटॉर्नी जनरल से सलाह मांगी थी. वहीं मंगलवार को इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट भी अपना फैसला सुना सकता है.
इस बीच शशिकला ने पार्टी के विधायकों से रिसॉर्ट में जाकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद शशिकला ने कहा कि अम्मा की सरकार गरीबों के लिए थी और आगे भी उन्हीं के पद-चिह्नों पर पार्टी काम करेगी.
शशिकला चेन्नई के पोज गार्डन में अपने समर्थकों को संबोधित कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा-कुछ लोग पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.
'OPS ने मुझे दी थी जिम्मेदारी'
शशिकला ने कहा कि अम्मा के स्वर्गवास के बाद मुझे संगठन तोड़ने की साजिशों की जानकारी मिली. उन्होंने ये भी कहा कि पन्नीरसेल्वम ने खुद मुझे मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने की बात कही थी, लेकिन तब मैंने कहा था कि इस वक्त मैं ऐसा नहीं कर सकती. शशिकला ने कहा-मेरे उस फैसले के बाद ही पन्नीरसेल्वम को सीएम पद की जिम्मेदारी मिली.
We have seen 1000 such 'Panneerselvams'. For the past 33 years, we both have seen everything. So I am not scared: #VKSasikala pic.twitter.com/Pp0Rjn9jna
— ANI (@ANI_news) February 13, 2017