scorecardresearch
 

विधायकों को बंधक बनाए जाने पर बोलीं शशिकला- विरोधी फैला रहे हैं झूठ

पार्टी की कुछ महिला विधायकों के साथ मौजूद शशिकला ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी मिली है कि उनके बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने रिश्तेदारों से उनका ख्याल रखने को कहा है और यहां रह रही हैं.

Advertisement
X
शशिकला का दांव
शशिकला का दांव

Advertisement

शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में अन्नाद्रमुक के विधायकों बंधक बनाकर रखे जाने संबंधित खबरों के बारे में पार्टी प्रमुख शशिकला का कहना है कि यह विद्रोहियों और प्रतिद्वंद्वियों द्वारा फैलाया जा रहा झूठ और खबरें हैं. उन्होंने कहा कि विधायक अपनी पार्टी और सरकार को बनाए रखने के पक्ष में स्वतंत्र और प्रतिबद्ध हैं.

आय से अधिक संपति के मामले पर क्या बोलीं?
जिस रिसॉर्ट में विधायक रह रहे हैं, वहीं संवाददाताओं को संबोधित करने के दौरान शशिकला से आय के ग्यात स्रोत से अधिक संपति के मामले में आने वाले फैसले पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, देखते हैं क्या होता है. उन्होंने कहा कि उसे आने दीजिए, हम देखेंगे. आप किसी नतीजे पर क्यों पहुंच रहे हैं?

शशिकला ने कहा- हमें धमकी दी जा रही है
पार्टी की कुछ महिला विधायकों के साथ मौजूद शशिकला ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकी मिली है कि उनके बच्चों का अपहरण कर लिया जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने रिश्तेदारों से उनका ख्याल रखने को कहा है और यहां रह रही हैं.

Advertisement

शशिकला बोलीं- हमें विधायकों का समर्थन समुद्र की भांति
उन्होंने कहा कि यह आंदोलन के लिए उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है, मेरा दिल भर आया... सभी विधायक प्रतिबद्ध हैं कि अन्नाद्रमुक और सरकार के समक्ष कोई बाधा नहीं आनी चाहिए. रिसॉर्ट में विधायकों को संबोधित करते हुए शशिकला ने कहा कि उन्हें 129 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और यह समुद्र की भांति है. उन्होंने कहा कि आप 129 विधायक एक समुद्र की भांति हैं, कोई भी बांध बनाकर इन्हें रोक नहीं सकता. कोई प्रयास इस सरकार को अस्थिर नहीं कर सकती है. कोई हमें नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और डरने की कोई जरूरत नहीं है.शशिकला ने कहा कि उन्होंने अन्नाद्रमुक की किसी भी कीमत पर रक्षा करने की कसम खायी है और इस कार्य के लिए वह अपनी जान भी दे सकती हैं.
गौरतलब है कि पांच और विधायकों के पन्नीरसेल्वम के पक्ष में चले जाने के बाद शशिकला ने रविवार को रिसॉर्ट में अपनी पार्टी के विधायकों से भेंट की, ये विधायक शनिवार से ही यहां रह रहे हैं.

Advertisement
Advertisement