scorecardresearch
 

व्यंग्य: पोर्नबैन पर बीजेपी में बगावत, संघ ने आडवाणी को सौंपी कमान

केंद्र सरकार के पोर्न बैन के फैसले ने विपक्ष को ही एकजुट नहीं किया है, बल्कि बीजेपी के भी ज्यादातर विधायकों को बागी बना दिया है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी के बागियों को संघ यानी आरएसएस का भी समर्थन हासिल है.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी
लालकृष्ण आडवाणी, नरेंद्र मोदी

Advertisement

केंद्र सरकार के पोर्न बैन के फैसले ने विपक्ष को ही एकजुट नहीं किया है, बल्कि बीजेपी के भी ज्यादातर विधायकों को बागी बना दिया है. दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी के बागियों को संघ यानी आरएसएस का भी समर्थन हासिल है. इसी दबाव के चलते सरकार को बैकफुट पर भी आना पड़ा लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

जमाने के साथ संघ
जिस तरह जातीय भेदभाव को खत्म करने के लिए संघ ने बड़ी पहल की थी, उसी तरह गे मामलों और पोर्न को लेकर भी उसने अपने रुख में बदलाव किया है. संघ के इस अप्रोच का सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी ने ही सपोर्ट किया था. जिन्ना को लेकर बयान देने के बाद से ही आडवाणी और संघ के बीच खाई बन गई थी, लेकिन इस मुद्दे ने वो खाई पाट दी है. दूसरी तरफ, इसी मुद्दे ने संघ और मोदी के बीच की दूरी बढ़ा दी है.

Advertisement

ताजा गतिविधियों से साफ हो गया है कि इमरजेंसी पर बयान देकर आडवाणी चुप नजर आ रहे थे लेकिन ये सब ऊपरी तौर पर था. अंदर तो गहरी सियासी चाल चल रही थी.

केजरीवाल को उल्टा पड़ा दांव
वैसे तो इसकी नींव तभी पड़ गई थी जब अरविंद केजरीवाल ने आडवाणी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. केजरीवाल ने इमरजेंसी को लेकर उनके बयान को तपाक से लपक कर री-ट्वीट कर दिया था.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement