scorecardresearch
 

व्यंग्य: लोकपाल आएगा, बंद हो सकता है स्टिंग ऑपरेशन

केजरीवाल के दरबार में देर है, अंधेर नहीं है. ये दावा है आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष का. एक प्रेस कांफ्रेंस में आशुतोष ने कहा कि दिल्ली में निश्चित रूप से लोकपाल आएगा. लोकपाल के लिए दिल्ली सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं. आशुतोष ने लोकपाल का ब्लू प्रिंट शेयर किया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

केजरीवाल के दरबार में देर है, अंधेर नहीं है. ये दावा है आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष का. एक प्रेस कांफ्रेंस में आशुतोष ने कहा कि दिल्ली में निश्चित रूप से लोकपाल आएगा. लोकपाल के लिए दिल्ली सरकार ने सारी तैयारियां कर ली हैं. आशुतोष ने लोकपाल का ब्लू प्रिंट शेयर किया है.

पहले एसीबी पर जोर
फर्स्ट फेज में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को ताकतवर बनाने पर जोर रहेगा. एसीबी के कामकाज का ड्राफ्ट वही है जो सिविल सोसायटी ने तैयार किया था. शुरुआती कामकाज के लिए उसे बिहार से अफसर मिल रहे हैं. वैसे भी केजरीवाल की राह कभी आसान तो होती नहीं. एक तरफ यूपी सरकार ने अपने पुलिस अफसर देने से इनकार कर दिया तो दूसरी तरफ बिहार पुलिस के एक अफसर ने भी एसीबी ज्वाइन करने से मना कर दिया. यूपी सरकार की मनाही के पीछे वजह पुलिस बैंक बताया जा रहा है. हो सकता है जल्द ही यूपी सरकार अपने पुलिस बैंक से कुछ अफसर बतौर लोन दिल्ली सरकार को दे दे.

Advertisement

एसीबी की ताकत बढ़ाएंगे
एसीबी की ताकत बढ़ाने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक कमेटी का गठन कर दिया है जिसके कोआर्डिनेटर आशीष खेतान होंगे. पीआर का काम आशुतोष देखेंगे. इस कमेटी में जरनैल सिंह को भी खासतौर पर रखा गया है. तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम पर जूता फेंकने को लेकर चर्चित हुए जरनैल सिंह को पहली बार ऐसी अहम जिम्मेदारी दी गई है. बताते हैं कि संजय सिंह भी कमेटी में शामिल होना चाहते थे लेकिन सिसोदिया ने उनकी रिक्वेस्ट खारिज कर दी. कमेटी का काम से एसीबी के लिए एक्सर्ट की टीम तैयार करना. इस टीम में सीनियर वकील, रिटायर हो चुके पुलिस अफसर और साइबर विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा.

एसीबी की कार्यप्रणाली
विशेषज्ञों की टीम तो महज राय देगी , एसीबी का असल काम तो रोबोट करेगा.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement