scorecardresearch
 

व्यंग्य: सियासत का साप्ताहिक राशिफल [1-7 जून]

ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से देखें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नरम रुख और चंद्रमा का तृतीय भाव में होना राजधानीवासियों के लिए अच्छा रहेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बात करें तो इस हफ्ते उनसे सलाह ली जाएगी और उसे माना भी जा सकता है.

Advertisement
X
ग्रह-नक्षत्र
ग्रह-नक्षत्र

Advertisement

ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से देखें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नरम रुख और चंद्रमा का तृतीय भाव में होना राजधानीवासियों के लिए अच्छा रहेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की बात करें तो इस हफ्ते उनसे सलाह ली जाएगी और उसे माना भी जा सकता है. इसी तरह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अच्छे दिन आने वाले हैं - प्रधानमंत्री के साथ उनकी अगली यात्रा कई नए रास्ते खोल सकती है.
और क्या क्या है नेताओं और सियासी दलों की किस्मत में आइए एक एक करके देखते हैं -

मेष - खुल सकते हैं आय से अधिक संपत्ति के मामले
हफ्ते की शुरुआत अच्छी हो रही है क्योंकि चंद्रमा सप्तम भाव में है, हालांकि बाद में अष्टम भाव में जाने पर कइयों के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. बीजेपी और टीडीपी मिल कर कुछ अच्छा कर सकते हैं. बीजेपी और टीडीपी नेताओं की व्यस्तता बढ़ी रहेगी. शुक्रवार से कुछ पार्टियों के फंड में इजाफा हो सकता है. आय से अधिक संपत्ति के दबे हुए मामले खुल सकते हैं.

Advertisement

वृष - उनके तो अच्छे दिन आ ही गए
वृष राशि वालों के लिए इस हफ्ते अच्छे योग हैं. ऐसा सूर्य, बुध मंगल के साथ चंद्रमा की स्थिति के कारण हो रहा है. सामान्य तौर पर राशिवाले सभी नेताओं के लिए समय अच्छा रहेगा. जिन नेताओं की इस राशि के स्वामी की महादशा चल रही है उनके बारे में कहा जा सकता है अच्छे दिन आ गए हैं - अगर नहीं तो ज्यादा दिन दूर भी नहीं हैं.

मिथुन - मिथुन राशिवाले लंबी यात्रा से परहेज करें तो बेहतर
शिवसेना ने राहुल गांधी को निशाना बनाया है. दोनों ही मिथुन राशिवाले हैं. अब शिवसेना को भी हमले झेलने के लिए तैयार रहना होगा. वैसे बुधवार तक दोनों के लिए वक्त काफी अच्छा है. लालू प्रसाद के लिए भी हफ्ते की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन शुक्रवार और शनिवार को बिहार में मुख्यमंत्री पद के दावेदार गठबंधन की कोशिशों में पेच फंसा सकते हैं. इस राशि वालों के लिए सलाह है कि फिलहाल लंबी यात्रा से बचें तो बेहतर रहेगा.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement