अरविंद केजरीवाल की टीम में पत्रकारों की अच्छी खासी तादाद है. कुछ तो आप उम्मीदवार के तौर पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. कुछ पार्टी में न रहते हुए भी ट्विटर और फेसबुक पर दिन रात लगे रहते हैं. अपने तर्कों से केजरीवाल के हर कदम को सही और उनके दुश्मनों को गलत ठहराने में जुटे रहते हैं.
माना जाता है कि केजरीवाल इनमें से कई पत्रकारों को दिल्ली से राज्य सभा में भेजने का आश्वासन दे चुके हैं. इस मामले में केजरीवाल को एक ही बात का मलाल रहता है. क्योंकि उनका एक आश्वासन अधूरा रह गया जिसे वो वाकई पूरा करना चाहते थे. शायद नियति को मंजूर न था.
केजरीवाल के 'भगवान'
केजरीवाल उन पत्रकार के इसलिए फैन बन गए क्योंकि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम 'एडिटर' रखा हुआ था. उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए केजरीवाल ने जब रिवॉल्वर का लाइसेंस लिया तो उसका नाम 'भगवान' रख दिया.
आपने सुना होगा कि केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से मना कर दिया था. जब भी सुरक्षा की बात उठती उनका एक ही जवाब होता, उन्हें सिर्फ 'भगवान' पर भरोसा है. अभी कम लोगों को ये बात मालूम होगी कि केजरीवाल किस भगवान की बात करते हैं. केजरीवाल हमेशा अपने इस 'भगवान' को साथ ही रखते हैं.
केजरीवाल से जुड़ी एक और बात है जो कम लोगों को मालूम है. दिल्ली सचिवालय में केजरीवाल ने एक काउंसिलिंग सेंटर बना रखा है. कहते हैं जब भी किसी से मतभेद होता है केजरीवाल काउंसिलिंग सेंटर में बैठाकर ही समझाते हैं .
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.