सलाह देना हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है – और इसे हम देते रहेंगे. जिसे हम सलाह दे रहे होते हैं वो ले या न ले हमें कोई फर्क नहीं पड़ता . हम तो कर्म में विश्वास रखते हैं. नतीजों की हमें कतई फिक्र नहीं . मसलन -
“धोनी को वो शॉट नहीं खेलना चाहिए था.”
“धोनी को पिच पर पहले आना चाहिए था.”
“धोनी को खुद बाद में बैटिंग करनी चाहिए थी.”
हमारे देश में ऐसी सलाहियत हर गली, मोहल्ले, चौराहे, चाय और पान की दुकानों पर मिल जाएगी. जहां कहीं भी लोग जुट जाएं सलाहों की भरमार मिलती है. यहां क्रिकेट ही नहीं, देश की राजनीति या जो भी ज्वलंत मुद्दे हैं – सभी पर हर किसी के लिए सलाह है. इतना ही नहीं यहां तो बराक ओबामा और शी जिनपिंग के लिए भी हजारों सलाह हैं. बस कोई सुननेवाला चाहिए.
चुनाव नतीजों को लेकर लोग क्या बात कर रहे हैं, और क्या सलाह दे रहे हैं, इसके लिए हमने बनारस का रुख किया. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोक सभा सीट से सांसद हैं. तो पेश है वाराणसी से ये लाइव रिपोर्ट -
1. लहुराबीर
अभी आठ नहीं बजे हैं. आज शाम थोड़ा पहले ही अड़ी लग गई है. चर्चा में वे ही दो किरदार हैं जो लोक सभा चुनाव में थे – मोदी और केजरीवाल. इसमें बस एक इजाफा हुआ है – अमित शाह. चौराहे पर पान की दुकान के बगल में जमावड़ा लगा है. बहस तेजी से चल रही है.
“केजरीवलवा के इ लोग हल्के में ले लेलन,” दुकान पहले ही बढ़ाकर पहुंचे विनय बहस में कूद पड़ते हैं.
“बिलकुल सही कहल गुरु. दिल्ली, दिल्ली हव - बनारस, बनारस हव,” राय साहब, विनय की बात को एनडोर्स करते हैं.
फिर विनय पूछते हैं, “राजू भइया तू बतावा, अब किरण बेदी के ले आवे के का जरूरत रहलअ?”
“अरे भई, केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी को एक क्लीन फेस उतारना था. किरण जैसा उनके पास कोई आदमी नहीं था, इसलिए उन्होंने उन्हें उम्मीदवार बनाया,” राजू भइया लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पब्लिक तो वही सुनती है जो सुनना चाहती है.
“अच्छा बाबा, तू बताव तू त प्रोफेसर हउअ,” भीड़ में से एक आदमी पूछता है, “हर्षवर्धन से इ लोग काम नाहीं चला सकत रहलन? आखिर पिछला चुनाव में ऊ भाजपा के नंबर वन क पोजीशन दिलाए रहल की नाहीं?”
“तू बिलकुल सही कहत हउअ, लेकिन राजनीति में बहुत कुछ सोच के कदम उठावे के पड़ैला,” बाबा समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह शख्स बात सुनने को तैयार नहीं है.
“विनै दा, आपे बताइए, इ अमित शाह की गलती है कि नाहीं,” राय साहब पूछते हैं.
“अब ये हार-जीत तो लगी ही रहती है. अगर बीजेपी जीत गई होती तो आप कहते कि वाकई वो चाणक्य हैं,” विनै दा समझाने की कोशिश करते हैं पर किसी को फर्क नहीं पड़ता बहस तेज होती जा रही है.
2. दशाश्वमेध
सुबह का वक्त है. सुबह-ए-बनारस का लुत्फ उठाने के लिए देश-विदेश से सैकड़ों सैलानी चारों तरफ आ जा रहे हैं. मोहल्ले के लोग चाय की दुकान पर पहुंचे हुए हैं. सुबह के अखबार का एक एक पन्ना अलग कर दिया गया है. लोग अपना अपना पन्ना बांच रहे हैं और बहस चल रही है.
अक्कू सरदार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, लेकिन केजरीवाल के समर्थक हैं, वो कहते हैं, “बंदे में दम तो है. बस बनारस में आके फेल हो गया. लेकिन दिल्ली में दिखा दिया कि आम आदमी की ताकत क्या होती है.”
“क्या बात कर रहे हो? तुक्का लग गया तो तोप नहीं बन गए. मोदी लहर अभी फीकी नहीं पड़ी है. बिहार में देखना. ज्यादा दिन नहीं हैं,” मिश्रा जी से रहा नहीं जाता. मिश्रा जी बात पर सारे लोग एक साथ ठहाका लगाते हैं.
3. भोजूबीर तिराहा
वरुणा पार के लोगों के चाय पीने का एक अड्डा ये भी है. यूपी कॉलेज नजदीक होने के कारण छात्र और अध्यापक दोनों यहां पहुंचते ही हैं. कुछ मोहल्ले वाले भी आते हैं. वे चाय भले ही घर से पीकर आएं लेकिन बतकुच्चन का स्वाद यहीं लेते हैं.
सिंह साहब इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं, कहते हैं, “बीजेपी को तो ये चुनाव हारना ही था. अखबार नहीं पढ़ते क्या?”
“क्या मतलब?” कुछ लोग आश्यर्य जताते हैं.
वो विस्तार से बताते हैं: “एक अखबार में लिखा था कि बीजेपी चाहती है कि दिल्ली चुनाव हार जाएं. इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि मीडिया केजरीवाल की ताजपोशी और उनकी रणनीतियों के गुणगान में लग जाएगा.”
“अच्छा!” लेकिन यहां कोई कुछ बोल नहीं रहा. सब उनकी बात ध्यान से सुनते हैं.
“हां, और केंद्र में बीजेपी के अब तक के प्रदर्शन पर कोई सवाल भी नहीं उठा सकेगा. तब तक बीजेपी बिहार चुनाव पर पूरा फोकस करेगी. यूपी के बाद बीजेपी के लिए बिहार ही सबसे ज्यादा मायने रखता है.”
“तो ये बात है. सही कह रहे हैं सिंह साहब.” बातचीत जारी है.
4. लंका
यहां नौजवानों का ही जमावड़ा रहता है. इनमें ज्यादातर बीएचयू के छात्र होते हैं. कुछ लोग बैठे हैं. कुछ लोग खड़े हैं. कोई बेंच पर कोई बाइक पर. बहस चल रही है.
“गजबे का जूझारू आदमी है केजरीवाल”
“वाकई, मैं तो ओबामा और मोदी को ही ऐसा मानता था. केजरीवाल ने तो कमाल कर दिया.”
“माफी मांग-मांग कर उसने 49 दिन के दाग धुलवा लिए और पांच साल के लिए सत्ता पर काबिज हो गया.”
“एक बात तो है, केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि कमजोरी को काबिलियत बना लो, जमाना सलाम ठोंकेगा ही.”
“मैं तो इसके लिए चेतन भगत का ही उदाहरण देता था, केजरीवाल तो दो कदम आगे निकल गए, सॉब.”
ये बहस अब कई दिनों तक यूं ही चलती रहेगी.
5. अस्सी
वाराणसी में पंचक्रोशी परिक्रमा का खास महत्व है. और इस परिक्रमा में हमारा अंतिम पड़ाव है अस्सी. जी हां, अस्सी पर पप्पू की दुकान. वही अस्सी जिसके इर्द गिर्द काशीनाथ सिंह ने ‘काशी का अस्सी’ का ताना-बाना बुना - और मोदी जी ने झाडू लगाते हुए नए नवरत्नों का एलान किया.
पप्पू की दुकान वही जगह है जहां सोशल मीडिया के आने से पहले तमाम बातें वायरल हुआ करती थीं. न तो इस दुकान की ऊंचाई कम हुई है, न यहां की पकवान की मिठास फीकी पड़ी है. वैसे यहां कोई पकवान नहीं मिलती – बस चाय मिलती है. जब भी मौका मिले – एक बार जरूर पधारने का कष्ट करें – और ये बात पप्पू नहीं कह रहे. एक बार जो यहां आ गया वे सब कहते हैं. अगर बीच बहस में आपकी कूदने की आदत नहीं है तो बस चुपचाप एक कोने में खड़े हो जाइए. कोई सलाह दे रहा है, तो कोई कोस रहा है. कोई अपनी भड़ास निकाल रहा है. आप बस मजे लीजिए.
“कांग्रेस ने तो अपना बेड़ा गर्क कर ही लिया.”
“एक आप है जिसने मोदी से बनारस की हार का बदला ले लिया, और एक कांग्रेस है जिसने पहले ही घुटने टेक दिए थे.”
“अरे ऊ कर भी क्या लेगा, न दिल्ली पुलिस उसके हाथ में है, न डीडीए. तीनों नगर निगमों में बीजेपी का बहुमत है. बस नौटंकी करेगा – पांच साल.”
“अगर अमित शाह शाजिया ईल्मी को प्रोजेक्ट करते तो ऐसी शिकस्त नहीं मिलती.”
सबसे ज्यादा ठहाका इसी बात पर लगता है. बहस जारी है.