दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के सख्त और अड़ियल रवैये के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों ने पैंतरा बदल दिया है. केजरीवाल की इच्छानुसार डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट के एक बैठक बुलाई थी जिसमें सैकड़ों फैसले लिए गए. केजरीवाल सरकार ने नजीब जंग के खिलाफ फिलहाल सीजफायर का फैसला लिया है. हालांकि, मीटिंग में हर किसी का इसी बात पर जोर था कि किसी भी सूरत में बाहर ये मैसेज नहीं जाना चाहिए कि सरकार ने इस मामले में भी यू टर्न ले लिया है. दिल्ली सरकार की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस में इन फैसलों की जानकारी दी गई.
दिल्ली सरकार के प्रमुख फैसले
1. केजरीवाल सरकार अपने खिलाफ हो रही ज्यादतियों के विरोध का अनोखा तरीका अपनाने जा रही है . दिल्ली सरकार ने कर्मचारी से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सभी के लिए मफलर लेना अनिवार्य कर दिया है. ये फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. अब सभी को काले रंग का मफलर इस्तेमाल करना होगा. लेकिन ये मफलर गले की जगह कमर में बांधना होगा.
2. अभी तक सिर्फ केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से मना किया था. अब सरकार के सभी मुलाजिमों को हर तरह के सुरक्षा इंतजामों से परहेज करने को कहा गया है. इस तरह दिल्ली सरकार से जुड़ा कोई भी शख्स अपने घरों में ताले नहीं लगाएगा. साथ ही दिल्ली सरकार के किसी भी दफ्तर में अब ताले नहीं लगेंगे. ऐसे में अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो इसके लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मदार ठहराया जाएगा. केजरीवाल के इस फैसले से दिल्ली पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं