scorecardresearch
 

व्यंग्य: सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार बने मायावती के मुख्य सलाहकार

सबसे ज्यादा हैरानी उस दिन हुई जब मायावती ने पहली बार उन्हें 'संगम काका' कह कर बुलाया. संगम लाल को तो कुछ समझ में ही नहीं आया. 'जी' से ज्यादा उस दिन भी वो नहीं बोल पाए.

Advertisement
X

Advertisement

क्या आपने हाल फिलहाल मायावती को देखा है? जो लोग उनके इर्द गिर्द रहते हैं उन्हें लग रहा है कि मायावती ने अपने आप में खासा बदलाव किया है. लोगों को अब वो बदली बदली सी नजर आ रही हैं.

जिस किसी को भी इस बात का पता चल रहा है उसे काफी ताज्जुब हो रहा है. इनमें संगम लाल भी शामिल हैं. संगम लाल माननीय कांशीराम के जमाने से मायावती को जानते हैं . पहले वो कांशीराम के कुक थे. माननीय के गुजर जाने के बाद वो मायावती के लिए खाना बनाने लगे. हालांकि, बढ़ती उम्र के चलते अब उनकी जिम्मेदारी बस देखभाल तक ही सीमित रह गई है.

संगम लाल को सबसे ज्यादा हैरानी उस दिन हुई जब मायावती ने पहली बार उन्हें 'संगम काका' कह कर बुलाया . संगम लाल को तो कुछ समझ में ही नहीं आया. 'जी' से ज्यादा उस दिन भी वो नहीं बोल पाए.

Advertisement

संगम लाल के मुताबिक ये सब एक मास्टर जी का कमाल है.

पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.

आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement