लालू प्रसाद की होली तो हर साल चर्चा में रहती है, इस बार ये सेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अपने सर बांधने जा रहे हैं. सियासी गलियारों में इस बार होली का हुड़दंग कैसा रहेगा आइए एक एक करके देखते हैं. सबसे पहले बात मोदी की होली की -
प्रधानमंत्री मोदी की होली
सोनिया गांधी की होली
सोनिया गांधी ने इस बार सादगी के साथ होली मनाने का फैसला किया है. राहुल गांधी छुट्टी पर हैं इसलिए बेटी प्रियंका उनके साथ रहेंगी. राबर्ट वाड्रा तो जिम में ही होली भी मनाते हैं - और अब तो उनके साथ बच्चे भी जिम जाने लगे हैं इसलिए इस बार खूब मस्ती करेंगे. दस जनपथ पर होली मिलन के लिए सिर्फ दो लोगों को इनवाइट किया गया है. इनमें एक हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह और दूसरे, अजय माकन साहब.
राहुल गांधी की होली
राहुल गांधी के लिए होली निहायत ही निजी अफेयर होता है. फिलहाल वो अज्ञातवास में छुट्टियां मना रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी वो अपने खास दोस्तों के साथ होली मनाएंगे.
केजरीवाल की होली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर में ही होली मनाएंगे. होली के मौके पर दिल्ली से बाहर रहने के लिए केजरीवाल ने लोगों से माफी मांगी है. उनके घर पर एक नोटिस लगा है, जिस पर लिखा है, 'दिल्लीवासियों, अगर आप मेरे साथ होली खेलना चाहते हैं तो आप मनीष सिसोदिया के घर पहुंचें. वो आपको मेरी कमी नहीं खलने देंगे. मेरा कहना ठीक तो नहीं होगा, लेकिन हम दोनों अरसे से दो जिस्म एक जान की तरह आंदोलन करते रहे हैं - और अब सरकार भी चला रहे हैं. आप सभी को होली बहुत बहुत मुबारक. हां साथियों, होली पर मुफ्त पानी की लिमिट का जरूर ख्याल रखें तो बेहतर होगा.'
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की होली
वैसे तो ये दोनों काफी दिनों से एक साथ काम कर रहे हैं लेकिन हालात ने दोनों भाइयों को और करीब ला दिया है. होली पर दोनों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है जिसे कई टीवी चैनल लाइव करेंगे. इस मौके पर वे मीडिया के जरिए लोगों को क्या बताने वाले हैं ये रहस्य बना हुआ है.
लालू-मुलायम साथ खेलेंगे होली
लालू प्रसाद की खांटी होली तो कई दशक से चर्चा में रहती आई है. साल में यही वो मौका होता है जब वो अपने गाय-भैंसों के साथ होली सेलीब्रेट करते हैं. इस बार मुलायम सिंह यादव, लालू के खास मेहमान होने जा रहे हैं. रिश्तेदार बनने के बाद दोनों की ये पहली होली होगी. लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी होली पर इनवाइट किया था, लेकिन मोदी ने कहा कि वो अमित शाह को पहुंचने के लिए बोल देंगे क्योंकि वो खुद बराक के साथ होली पर व्यस्त रहेंगे. असल में अमित शाह ने इस बार बिहार के गया में होली मिलन समारोह रखा है. उन्हें इसमें मांझी के आने की उम्मीद थी लेकिन मांझी अपने पुराने मुख्यमंत्री आवास में ही होली मनाएंगे.
नीतीश और मांझी की होली
बिहार के मुख्यमंत्री आवास में होली मनाने के लिए नीतीश कुमार ने साम, दाम, दंड, भेद सारा कुछ लगा दिया था ये तो सबको पता है. मांझी ने भी एड़ी चोटी का सारा जोर लगा दिया कि कम से कम एक बार तो मुख्यमंत्री आवास में होली मना ही लें. कुर्सी तो चली गई लेकिन बंगला उन्होंने नहीं खाली किया. मांझी होली मुख्यमंत्री आवास में ही मनाएंगे. बेचारे नीतीश को इस बार 1, अणे मार्ग वाले बंगले के बाहरी हिस्से में होली मिलन करना पड़ेगा जहां उन्होंने हाल ही में जनता दरबार लगाया था.
मांझी की होली
होली पर मांझी मेहमानों को अनोखी दावत दे रहे हैं. मांझी ने इस आयोजन को और रंगीन बनाने के लिए चूहा दौड़ का आयोजन किया है. मांझी का कहना है कि लोग लिट्टी-चोखा-मुर्गा-पार्टी दे रहे हैं तो हम भी कुछ अलग करेंगे. अब किसी से कम हैं क्या?
किरण बेदी की होली
किरण बेदी ने तो इस बार दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर में होली मिलन का कार्यक्रम तय कर रखा था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे रद्द करना पड़ा. वैसे अभी कंफर्म नहीं हो पाया है कि इस बार वो हार्वर्ड में होली मनाएंगी या ऑक्सफोर्ड कैंपस में?
अन्ना हजारे की होली
अन्ना हर साल की तरह रालेगण सिद्धी में ही होली मनाएंगे. हालांकि, इस बार उन्होंने बड़े स्तर पर होली मनाने का फैसला किया है. अन्ना के होली मिलन समारोह के चीफ गेस्ट शरद पवार होंगे. अन्ना की ओर से बाकियों के अलावा उन लोगों को खास तौर पर बुलाया गया है जिन्हें किसी न किसी मसले पर अन्ना पत्र लिख चुके हैं. अन्ना का कहना है कि ये उनके सार्वजनिक जीवन की आखिरी होली होगी जिसमें वो सारे गिले शिकवे भुलाना चाहते हैं. हालांकि, मेडिकल लीव पर होने के चलते केजरीवाल इसमें शिरकत नहीं कर पा रहे हैं. जब ये बात अन्ना को बताई गई तो उनकी सहज प्रतिक्रिया थी, "अच्छी बात है." ये बोलते हुए अन्ना के चेहरे पर वही भाव देखे गए जो पवार पर हमले के बाद उनके रिएक्शन में देखे गये थे.
आप सभी को हैप्पी होली.