लोक सभा चुनाव में राहुल गांधी जिस तरह नरेंद्र मोदी को टारगेट करते रहे, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने इसे बरकरार रखा. दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर इस बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जगह आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल रहे. यहां हम राहुल गांधी के भाषणों से कुछ ऐसी बातें दे रहे हैं जो उन्होंने मोदी के लिए कही है. राहुल की बातों पर मोदी की कुछ त्वरित टिप्पणियां -
राहुल गांधी: 'मैं हमेशा ग़रीबों और आदिवासियों की लड़ाई लड़ता रहा हूं.'
नरेंद्र मोदी: मित्र! देखिये आप युवराज हैं. आपको क्या मालूम गरीबी क्या चीज होती है. किसी झोपड़ी में एक रात बिता लेने से न तो लड़ाई लड़ी जाती है न गरीबी का दर्द समझा जा सकता है. गरीबी या तो मैं समझ सकता हूं या फिर मेरा प्रिय दोस्त- बराक.
राहुल गांधी: 'यहां लोग एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और उनके बीच एकता और सौहार्द है, लेकिन उन्हें लड़ाया जाता है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि 4 से 5 उद्योगपतियों को सभी तरह के फायदे पहुंचाए जा सकें और गरीबों को छोड़ दिया जाए.'
नरेंद्र मोदी: गरीबों को हम नहीं आप छोड़ आते हैं युवराज. कितने घरों में खाना खाते आपने फोटो खिंचवाए? क्या कभी लौट कर उनका हाल पूछा आपने?
राहुल गांधी: 'अब उन्होंने जयंती नटराजन को खड़ा कर दिया.'
नरेंद्र मोदी: मुझे क्या गरज पड़ी किसी को खड़ा करने की. वैसे भी आपके यहां खड़ा होने लायक बचा ही कौन है? आप भी जैसे तैसे शायद इसीलिए खड़े हैं क्योंकि आपके पास मां है. यही एक वजह है कि लोक सभा चुनाव बाद मैंने आपको बख्श दिया, क्योंकि मेरे पास भी मां है.
राहुल गांधी: 'मैंने ही जयंती से कहा था कि आदिवासियों, पर्यावरण और ग़रीबों का ख़्याल रखा जाना चाहिए.'
नरेंद्र मोदी: आपने तो उन्हें अपने आदिवासियों और गरीबों की लिस्ट भी पकड़ा दी. कमाल है.
राहुल गांधी: 'कहां गया मेक इन इंडिया का नारा. मोदी दस लाख का सूट पहनते हैं, वो भी मेक इन यूके है.'
नरेंद्र मोदी: मित्रों अब इन्हें मैं कैसे समझाऊं कि मुझे ‘मेड इन चाइना’ बिलकुल भी पसंद नहीं है.
राहुल गांधी: 'प्रधानमंत्री जी पीआर कर रहे हैं. लेकिन ठोस एक भी काम नहीं हुआ है. जनता जानना चाहती है, बातें कब बंद होंगी और काम कब शुरू होगा.'
नरेंद्र मोदी: आप रहने ही दीजिए साहब! आपको बात सुनने की आदत नहीं है. आप तो अच्छे भले आदमी के बोलने पर भी पाबंदी लगा देते हैं.
राहुल गांधी: 'उन्होंने कहा था कि वह भारत में काला धन वापस लाएंगे, और हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये डलवाएंगे. लेकिन क्या आपको 15 लाख मिले?'
नरेंद्र मोदी: मित्रों, ऐसे चुनावी जुमलों पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. अमित बाबू इसका जवाब पहले ही दे चुके हैं.
राहुल गांधी: 'हम दिल्ली में 15 साल सत्ता में रहे, लेकिन दंगे की एक भी घटना नहीं हुई. जहां भी चुनाव होने होते हैं, बीजेपी के लोग दंगा भड़काते हैं. दंगे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भड़काए गए, जहां चुनाव हुए.'
नरेंद्र मोदी: मित्रों मैं आपसे पूछना चाहता हूं. क्या पिछले 10 साल में गुजरात में कोई दंगा हुआ है? नहीं ना. अरे कभी गुजरात में कुछ दिन गुजार के तो देखिए.
राहुल गांधी : 'मैं यहां उद्योगपतियों की राजनीति नहीं करने आया हूं, मैं ग़रीबों की लड़ाई लेने आया हूं.'
नरेंद्र मोदी: माफ करना मित्र. राजनीति गरीबों के लिए की जाती है – और लड़ाई उद्योगपतियों के लिए लड़ी जाती है. अरे, अब तो बड़े बन जाइए.