अगर आप पिछले कुछ सालों का इतिहास उठाकर देखें तो पाएंगे पाकिस्तान कभी भी यूं ही भारतीय चौकियों पर गोलीबारी नहीं करता, कुछ खास मौके हैं जब पाकिस्तानी फौज गोलीबारी करती है. पहला तो जब भारत में चुनाव हो रहे हों, दूसरा जब भारत में कोई तीज-त्योहार हो, तीसरा जब भारत खेल, रक्षा या विज्ञान के क्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल करे और चौथा तब, जब भारत कुछ न कर रहा हो.
बीते दिनों पाकिस्तानी फौज ने भारतीय सेना की चौकियों पर फिर गोलीबारी शुरू कर दी, इस बार पाकिस्तान वाले एशियाई खेलों में उनकी हॉकी टीम के भारत से हारने का बदला इस तरह से ले रहे हैं. समस्या पाकिस्तान के साथ है, उनके पल्ले ये बात नहीं पड़ रही कि खेल के मैदान में ‘गोल’ न दाग पाने के कारण हारने की भरपाई वो जंग के मैदान पर ‘गोलियां’ दागकर नहीं कर सकते. और वैसे भी पाकिस्तान, हिंदुस्तान से कभी जीत भी नहीं सकता क्योंकि जीतने वाले को अंत में अंग्रेजी में स्पीच जो देनी पड़ती है.
इस बार जब पाकिस्तानी फौज ने सीमा पर गोलीबारी शुरू की तब देश में बैठे कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उनका कहना था कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर रही. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के कई लोग भारत की जवाबी कार्रवाई में मारे गए. घबराकर पाकिस्तानियों ने ट्विटर पर ‘कायर मोदी’ हैशटैग ट्रेंड कर बताना शुरू किया कि किस तरह भारतीय सेना उनके ‘निरपराध फौजियों’ को मार रही है. अब सवाल ये उठता है कि अगर भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही तो पाकिस्तानी फौजी क्या फूड पॉइजनिंग से मर रहे हैं?
भारत की जवाबी कार्यवाई की शिकायत लेकर पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र तक पहुंच गया. पाकिस्तानी प्रतिनिधियों का कहना था पिछली बार तक गोलीबारी तो हम किसी तरह से झेल भी लेते थे लेकिन इस बार हिन्दुस्तान की तरफ से ‘हाफ गर्लफ्रेण्ड’ की प्रतियां भी फेंकी जाने लगी हैं. भारत ने भी इसका खरा-खरा जवाब देते हुए कहा है कि भारत की ओर से एक भी गोली नहीं दागी गई है, बल्कि अभी तक तो हमने सिर्फ पिछली दिवाली के बचे हुए पटाखे बस छोड़े हैं.
फिलहाल पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी बंद हो गई है, और इसकी वजह उनका सारा गोला-बारूद खत्म होना बताया जा रहा है. भारतीय सेना के उच्चाधिकारियों ने पाकिस्तान के ऐसे हालात देखकर फैसला लिया है कि अगली बार अगर पाकिस्तान की तरफ से एक भी गोली इधर आई तो ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के साथ 'हमशकल्स' और 'क्रीचर' की डीवीडी भी दागी जाएगी, और इतने पर भी अगर वो न माने तो हम अल्ताफ राजा के गाने लाउडस्पीकर पर बजाकर लाउडस्पीकर का मुंह पाकिस्तान की ओर कर देंगे.
(आशीष मिश्रा फेसबुक पर सक्रिय युवा व्यंग्यकार हैं और पेशे से इंजीनियर हैं.)