scorecardresearch
 

व्यंग्यः किम कार्दाशि‍यां के भारत न आने की असली वजह

तो अब पक्का हो गया. कभी सेक्स टेप तो कभी नंगी तस्वीरों से मशहूर हुईं अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां भारत नहीं आ रही हैं. इससे पहले फिल्म इंटरस्टेलर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के मुंबई आने की अफवाह उड़ी थी. मगर उन्होंने इनकार कर दिया. मगर किम की आमद की खबर अफवाह नहीं थी.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां
किम कार्दाशियां

तो अब पक्का हो गया. कभी सेक्स टेप तो कभी नंगी तस्वीरों से मशहूर हुईं अमेरिकी रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां भारत नहीं आ रही हैं. इससे पहले फिल्म इंटरस्टेलर के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के मुंबई आने की अफवाह उड़ी थी. मगर उन्होंने इनकार कर दिया. मगर किम की आमद की खबर अफवाह नहीं थी. 14 नवंबर को उन्होंने ट्वीट कर कहा था. अभी ऑस्ट्रेलिया पहुंची हूं. अपने परफ्यूम के प्रचार के लिए. अगला पड़ाव भारत. इसी ट्वीट से दुनिया को पता चला कि किम कपड़े उतारने के अलावा परफ्यूम भी बेचती हैं. बाद में किम ने ऐलान किया. नमस्ते भारत. मैं आ रही हूं. बिग बॉस के घर में. इस खबर के बाद अरबों भारतीयों की उम्मीदें सिर उठाने लगीं. मगर जल्द ही सब डाउन हो गया. गोया यूपी पुलिस ने बिना चेतावनी के लाठीचार्ज कर दिया हो.

Advertisement

मगर इससे भी बड़ा झटका इस बात का था कि ज्यादातर टीवी चैनलों और अखबारों ने उस दिन की इस सबसे बड़ी खबर को ज्यादा महत्व नहीं दिया. इसके बजाय वे किसी सिन्हा और किसी संत की खबरों में उलझे रहे. रंजीत ने किया ही क्या था. बस सुप्रीम कोर्ट से एक फरमान ही तो आया था उसके लिए. रोजाना सैकड़ों आते हैं. और एक संत जेल ही तो गया था. कब से संत कष्ट भुगत रहे हैं दुनिया की खातिर. गजब तो देखिए, किम के कथित मेजबान बिग बॉस वाले कलर्स चैनल ने भी एक छोटा सा बयान दिया. दुर्भाग्यपूर्ण मगर सत्य. वीजा के चलते किम भारत नहीं आएंगी. ये बयान तो किम के सबसे छोटे कपड़ों से भी छोटा था.

खैर. कोई सूत्रों का भरोसा क्यों करे. जब अटकल हमारा मौलिक अधिकार है. साइज मैटर करता है. नहीं नहीं हम यहां किम के मशहूर साइज की बात नहीं कर रहे हैं. हम तो भारत की पॉपुलेशन की साइज के प्वाइंट को उठाना चाहते हैं. और हां टीवी के साइज पर भी बात करना चाहते हैं.

Advertisement

भारत एक गरीब देश है. इसे कबूलने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए. हम सुपर पावर बनना चाहते हैं, मगर हम असल में हैं मिडल क्लास मुल्क. जहां लोग किसी तरह दो जून की रोटी जुटाने में जुटे रहते हैं. और ऐसी हालत में जाहिर है कि 42 और उससे ज्यादा इंच के टीवी स्क्रीन भी अल्पसंख्यक में भी अल्पसंख्यक होंगे. जो लोग बड़ी टीवी खरीद सकते हैं, उनमें से भी ज्यादातर ऐसा नहीं करते. क्योंकि ऐसा करने के लिए घर में एक कमरा चाहिए होगा. जो एक तरफ से 42 इंच से ज्यादा बड़ा हो. इससे छोटी स्क्रीन किम के साइज को अपने में समा नहीं सकतीं. हमने देखा है उनके मशहूर विशाल नितंबों को जो पीपल मैगजीन के कवर पर नजर आए थे. अपने ऊपर वाइन का ग्लास साधे हुए. कहते हैं कि 34 साल की हसीना की इस तस्वीर ने इंटरनेट को तहस नहस कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इसी तोड़ फोड़ से बचने के लिए भारत सरकार ने उसे प्रवेश देने से इनकार कर दिया. किम केन वेस्ट की पत्नी हैं. नॉर्थ वेस्ट की मां हैं. और हमारे यहां नॉर्थ ईस्ट वालों के साथ कैसा सुलूक होता है दिल्ली में, जब जानते ही हैं.

एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, वह उत्पाती और विध्वंसक हैं. इस महीने की शुरुआत में इस औरत के चलते इंटरनेट टूट गया. हमारे यहां टीवी इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही हैं. ज्यादातर टीवी सेट कोरिया से और उन पर चलने वाले ज्यादातर शो लैटिन अमेरिका से आयात किए जाते हैं. ऐसे में सरकार नागरिकों की चिंता न करे तो क्या करे. मोदी जी अभी अभी प्रधानमंत्री बने हैं. अगर कोई टीवी तोड़ेगा, तो वह मोदी जी होंगे. कोई किम विम नहीं. क्योंकि आखिर में तो सब मुआवजा सरकार ही देगी न. इसलिए संतों, असंतों, घोंघाबसंतों, किसी वीजा वगैरह को किम के न आने की वजह मत बताइए. पहली बात तो कोई यह मानेगा नहीं कि किम को वीजा नहीं मिल सकता, दूसरा, अगर वीजा नहीं मिलता तो वह मास्टर कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं. यह कहता भी है कि हर चीज के लिए कर सकते हैं हमारा इस्तेमाल. और हां. इंजीनियर्स टूटे हुए इंटरनेट की मरम्मत में जुटे हुए हैं. अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब वह सफल हो गए हैं.

Advertisement
Advertisement