scorecardresearch
 

व्यंग्य: मीसा की फोटो, फोटो मीमांसा

लालू यादव की बिटिया मीसा भारती को हार्वर्ड की ओर से एक लेक्चर अटेंड करने, अटेंड मतलब सुनने का मौका मिला. बात बस इतनी हुई कि अंत में मंच खाली देख उन्होंने एक-दो फोटुएं खिंचाई और फेसबुक पर ये कहकर डाल दी कि उन्होंने ही लेक्चर दिया है.

Advertisement
X

लालू यादव की बिटिया मीसा भारती को हार्वर्ड की ओर से एक लेक्चर अटेंड करने, अटेंड मतलब सुनने का मौका मिला. बात बस इतनी हुई कि अंत में मंच खाली देख उन्होंने एक-दो फोटुएं खिंचाई और फेसबुक पर ये कहकर डाल दी कि उन्होंने ही लेक्चर दिया है.

Advertisement

यहां तक तो सब ठीक चल रहा था पर हार्वर्ड वाले इतने ठलुए बैठे थे कि मेल भेज-भेज बताने लगे लालू पुत्री यहां सिर्फ सुनने आई थीं न कि सुनाने. किसे फर्क पड़ता है वो हार्वर्ड कैनेडी स्कूल गईं थी या हरिद्वार कलानिधि पब्लिक स्कूल पर हार्वर्ड वालों ने जरा सी बात को इतना बड़ा बना डाला बिना यह जाने कि मनुष्य खास तौर पर हम भारतीय बड़े फोटोजेनिक प्राणी हैं.

पहले तो हार्वर्ड वालों को इस बात पर इतना बवाल नही काटना चाहिए था. हमारे यहां तो आम कन्याएं शॉपिंग मॉल जाएं तो दस ड्रेसेज बदलकर पच्चीस एंगल से पचहत्तर फोटोज निकालती हैं और अंत में 120 वाला टॉप उठा लाती हैं. यहां तो कभी किसी ने शिकायत नहीं की और लडकियां ही क्यों हम लड़के भी तो मॉल तभी जाते हैं जब प्रोफाइल पिक बदलनी हो.

Advertisement

मंच पर चढ़कर फोटो खिंचाने पर बवाल ही होता तो वो बेचारे कॉलेज में रह ही न पाते जो पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी वाली के पीछे की सीट जुगाड़ते रहते थे और कार्यक्रम खत्म होने पर माइक पकड़, घड़ी वाला हाथ हवा में उठा ज्योतिरादित्य सिंधिया सरीखी फोटो खिंचाते फिरते थे.

दरअसल फर्क सिर्फ सभ्यताओं का है,हार्वर्ड वालों को चाहिए कि वो एक नया पाठ्यक्रम सिर्फ भारतीयों की फोटो, फोटो से जुड़े पूर्वाग्रहों और फोटो खिंचाने की आदतों पर शुरू कर दें। उनके लिए कुछ तथ्य तो यहीं जुटा दिए गए हैं.

1.फोटोज सेल्फी लेना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. हम कहीं भी सेल्फी ले सकते हैं, ऑफिस के बाथरूम में, मटका कुल्फी खाते हुए, शादी में, बरहों में या फिर किसी की मैयत पर. 2. हम जिससे सबसे ज्यादा नफरत करते हैं, उसे ग्रुप फोटो से क्रॉप कर देते हैं.
3. हम जिसे सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उसे भी फोटो से क्रॉप कर देते हैं. पारिवारिक कारणों से हर क्रॉप्ड फोटो के पीछे एक गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड होता है.
4. खुद हम चाहे कितने भी कुकर्म करें, चाचा जी के बेटे ने गन्ने की दुकान पर भी खड़े होकर फोटो खिंचाई हो तो उसे 'पीने लगा है..लगता है' कहकर घर वालों को दिखाने से बाज नहीं आते.
5. नई कार पर हम यूं टिककर फोटो खिंचाते हैं, जैसे पापा ने बर्थडे पर ही गिफ्ट की है. भले न हमें उसके मालिक का नाम पता हो न मॉडल का.
6. एक दोस्त को तो हम सिर्फ इसलिए झेलते हैं क्योंकि उसके पास DSLR होता है.
7. हम चाहे जितने पोज दे लें, आधार कार्ड-वोटर आई डी कार्ड और फैमिली फोटोज में कभी फोटो अच्छी नहीं आ पाती. फैमिली फोटो में तो हर कोई जन-गण-मन की मुद्रा में नजर आता है.
8. घर पर कोई नई चीज आए हम उसकी फोटो खींचे बिना नहीं मानते, फिर भले वो भाप छोड़ने वाली इस्त्री ही क्यों न हों.
9. भले एक वक़्त के बाद लगने लगे कि फोटोज के मामले में आप पीएचडी कर चुके हैं. ये भ्रम तब टूटता है जब शादी के लिए ठुड्डी पर हाथ टिकाई फोटो भेजी जाती है.
10. फ्लाईओवर्स, मॉल्स, झरनों के मुहाने, ताजमहल के सामने की बेंच, मन्दिर की सीढियां और क्लास की आखिरी सीट्स फोटोज में सबसे ज्यादा नजर आने वाली जगहें हैं.

Advertisement
Advertisement