scorecardresearch
 

व्यंग्य: टंडन साहब का इस्तीफा और फिर 'घर वापसी' का राज

बीजेपी ने दिल्ली में जिस दिन से किरण बेदी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है उस दिन से ही पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. सोमवार को बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण उन्होंने बेदी के अहंकारी बर्ताव को बताया. हालांकि सुबह दिया हुआ इस्तीफा अगर शाम को वापस ले लिया जाए तो उसे इस्तीफा नहीं कहते. कुछ इसी तर्ज पर टंडन ने इस्तीफा वापस ले लिया. हमारे हाथ लगे अहम दस्तावेजों को ध्यान से पढ़िए आप इस टंडन साहब के दुख को तुरंत समझ जाएंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र टंडन
नरेंद्र टंडन

बीजेपी ने दिल्ली में जिस दिन से किरण बेदी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया है उस दिन से ही पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. सोमवार को बेदी के प्रचार प्रमुख नरेंद्र टंडन ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे का कारण उन्होंने बेदी के अहंकारी बर्ताव को बताया. हालांकि सुबह दिया हुआ इस्तीफा अगर शाम को वापस ले लिया जाए तो उसे इस्तीफा नहीं कहते. कुछ इसी तर्ज पर टंडन ने इस्तीफा वापस ले लिया. हमारे हाथ लगे अहम दस्तावेजों को ध्यान से पढ़िए आप इस टंडन साहब के दुख को तुरंत समझ जाएंगे.

Advertisement

[1 : फ्रेश बयान ]
मैं नरेंद्र टंडन,
[पुत्र – श्री ... ... ... यहां नाम लेना उचित नहीं होगा]
अपने पूरे होशो-हवास में
एेलान
[कबूल/खंडन]
करता हूं कि
मैंने भावुकता में
इस्तीफा
[तथ्यों से कोई लेना-देना नहीं है]
दे दिया, [था]
लेकिन, अब मैंने
इस्तीफा वापस ले लिया है, और
अब फिर से पार्टी के लिए
जान लगा कर काम करूंगा.

[2 : मूल प्रपत्र - अपडेटेड]
आदरणीय अमित शाह जी
अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
11, अशोक रोड, दिल्ली

मैं पिछले लगभग 30
[साल]
दिन से
[भाजपा]
किरण बेदी जी
से जुड़ा रहा हूं
और, आगे भी जुड़ा रहूंगा
[भले ही, किरण बेदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर
निर्ममता से डंडे बरसाये थे,
न जाने कितने कार्यकर्ताओं के सिर फटे,
टांगे टूटीं
[और वो किरण बेदी आज हम पर राज करेंगी]
वैसे -
क्या फर्क पड़ता है सर?

Advertisement

[3 : मूल प्रपत्र - अपडेटेड]
मैं पिछले 10
[दिऩ]
साल
से किरण बेदी के कार्यक्रम एवम् सारे रूट देख रहा था
और
जिस तरह वो हम लोगों को डिक्टेशन दे रही थीं
वो
[असहनीय हो गया था
उनकी सहयोगी बात बात पर
मुझे जलील करती थी]

वैसे, क्या फर्क पड़ता है सर? मैने 11
[दिन]
साल
पूरी मेहनत और लगन से काम किया
अब
[नहीं]
नई एनर्जी के साथ
करूंगा.
[कह तो सकता ही हूं, फिलहाल]

आपका
नरेंद्र टंडन
[अ-पूर्व] प्रमुख, किरण बेदी कार्यक्रम
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
पूर्व प्रदेश मंत्री
पूर्व अधयक्ष दिल्ली विशवविद्याल छात्रसंघ

Advertisement
Advertisement