नरेंद्र मोदी ऐसे नेता हैं, जो चुनाव हराने के बाद भी अपने विरोधियों को चैन से नहीं बैठने देते हैं. दो अक्टूबर से शुरू हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. सबसे पहले तो उन्होंने कांग्रेस से गांधीजी को छीन लिया और उसके बाद आम आदमी पार्टी से झाड़ू.
लोकसभा चुनाव हारने और गांधीजी के छीने जाने के बाद कांग्रेस के पास गांधी के नाम पर सिर्फ ‘राहुल’ बचे हैं और यही उनकी सबसे बड़ी समस्या है. इसके बाद भी कांग्रेस केजरीवाल से कहीं बेहतर स्थिति में दिखाई पड़ रही है, क्योंकि अब भी कांग्रेस के पास इतने सांसद हैं कि उनके दम पर वो भले खुद को लोकसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी न बना पाई, लेकिन खुद का व्हाट्सएप ग्रुप बना पार्टी मीटिंग तो कर ही सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी में अंगूठा छोड़ उंगलियों पर गिने जा सकने वाले सांसद ही इतने हैं कि उनकी पार्टी मीटिंग केजरीवाल की वैगन-आर में भी हो सकती है.
नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान देश के साथ विदेशों में भी कितना लोकप्रिय हुआ, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहले ही एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टीम इण्डिया की बुरी तरह से धुलाई कर दी. असल वजह तब पता चली, जब पुरस्कार वितरण के दौरान उनके कप्तान ने बताया कि ये धुलाई ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत की गई है.
धुलाई और सफाई का टीम इंडिया से पुराना नाता है, क्योंकि हमारे पास महेन्द्र सिंह ‘धोनी’ और शिखर ‘धोवन’ जैसे खिलाड़ी हैं, साथ ही अक्सर मैच हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाने वाली ‘सफाई’ भी.
वेस्टइंडीज से मैच हारने और विराट कोहली की खोई हुई फॉर्म के बीच टीम इंडिया के सारे खिलाडियों ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है. अगले मैच के पहले वो विराट कोहली के घर दीपावली की सफाई करने जाएंगे. टीम प्रबंधन ने भी इस बात की पुष्टि की है, पर कारण बताने से साफ मना कर दिया.
इस बारे में जब हमने अपने सूत्रों से जानकारी जुटाई, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, आपको पता ही होगा कि कुछ ही दिनों में दीपावली का त्योहार आने वाला है और दीपावली के पहले घर की सफाई होना आम बात है. बताते चलें कि हिन्दुस्तानी घरों में सफाई भी तीन तरह की होती है. पहली रोज की सफाई. दूसरी रविवार सुबह की सफाई, जिसमें आमतौर पर डंडे पर झाड़ू बांध मकड़ी के जाले हटाए जाते हैं...और तीसरी दीपावली की सफाई. दीपावली की सफाई के दौरान अक्सर साल भर छुपाकर रखे गए लव लेटर्स और वेलेन्टाइन डे के कार्ड, गुमे हुए नेल कटर और रखकर भुला दी गई चाबियां वापस मिल जाती हैं. टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में विराट कोहली के घर पर की जाने वाली इस सफाई का असली मकसद विराट कोहली की खोई हुई फॉर्म ढूंढना है, जो शायद विराट घर के किसी कोने में अनुष्का शर्मा के कॉस्मेटिक्स के बीच रखकर भूल गए हैं.
(आशीष मिश्रा फेसबुक पर सक्रिय युवा व्यंग्यकार और पेशे से इंजीनियर हैं.)