'जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं और उस राख से बने बारूद को' राजनीतिक पार्टी का 'प्रवक्ता' कहते हैं. इस दुनिया में अगर कोई शख्स एक ही वक्त में घनघोर पॉजिटिव और उसी वक्त जालिम सास की तरह नेगेटिव सोच सकता है, तो वो हैं राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ता.
अपनी पार्टी की हर योजना को ऐतिहासिक और विरोधियों के हर कदम को निंदनीय, खारिज, भर्त्सना, विरोध जैसे शब्दों से नवाजने में एक अच्छा पार्टी प्रवक्ता देर नहीं लगाता है. पर इन सब में सोचने और समझने वाली बात ये है कि एक पार्टी प्रवक्ता भले ही मुंह से कुछ कहता हो लेकिन उसके मन में कुछ न कुछ सच और बातें तो चलती ही रहती होंगी. आगे जानिए सवाल, जवाब और मन की बात के कॉम्बो के साथ एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता की उधेड़बुन.
सवाल: आपकी पार्टी के सांसद भड़काऊ बयान क्यों देते आ रहे
हैं?
जवाब: देखिए आप गलत समझ रहे हैं. बयान को तोड़ा मरोड़ा गया है. मीडिया समझने में नाकाम है और विपक्ष घेरने की कोशिश कर रहा है.
मन की बात: कह तो तुम सही ही रहे हो गुरु. पर क्या करें हाईकमान की बुद्धि फिर गई है. हमको टिकट दिया होता तो हम इज्जत बना देते. पर नहीं इनको तो यही
चहिए टिपिरी चंद. अपना तो बोलके निकल लिए, फंसे तो हम मासूम प्रवक्ता न.
सवाल: विकास और महंगाई रोकने के मामले में आपकी सरकार फेल रही है, क्या
कहना है आपका?
जवाब: नहीं नहीं, आप आंकड़े उठाकर देख लीजिए. पिछली सरकार की तुलना में हमने फलाने सूचकांक में इतने पॉइंट हासिल कर लिए हैं. हम कई दूसरी योजनाओं पर
भी काम कर रहे हैं.
मन की बात: अरे ससुर, हम खुद ही परेशान हैं. प्रवक्ता हैं तो ज्यादा सैलेरी थोड़ी है हमारी. पार्टी मुख्यालय जा नहीं पाते हैं तो चाट पोछ भी नहीं कर पाते हैं. बीवी के
साथ जाते हैं सामान लेने तो 'चलो आगे देखते हैं' कह कह के हमारा भी मुंह दर्द करने लगता है. हर ठेले में दाम आसमां छू रहे हैं. पर तुम्हारे सामने बोल देंगे तो फला
का बड़ा बयान टाइप चलाकर हमई प्रवक्तई भी खाओगे तुम.
सवाल: आपकी पार्टी के 'उत्तराधिकारी' ने अपने ही संसदीय इलाके का दौरा क्यों नहीं किया?
जवाब: मैं आपको बता देना चाहता हूं कि पूरा देश उनका अपना है. हर देशवासी से उनको प्रेम है वो अपने इलाके में भी जाएंगे.
मन की बात: अरे हम खुद परेशान हैं. अपना तो छुट्टी मनाने निकल लेते हैं, हम यहां तेज कैमरा लाइट में बैठे बैठे जले जा रहे हैं. कितनी बार उनसे कहा है कि बाबा ये
करो बाबा वो करो. लेकिन सुने तब न. अपना तो हारेंगे ही, हमारा भी मोहल्ले में निकलना बंद करवाएंगे.
सवाल: आपकी सरकार बैन बहुत करने लगी है. बीफ और मैगी पर बैन इसके ताजा उदाहरण हैं?
जवाब: भारत एक भावनाओं वाला देश है. किसी की भावनाएं आहत न हों और सब सेहतमंद रहें. सरकार इसी के मद्देनजर बैन लगा रही है.
मन की बात: भाईजी सच बता रहे हैं. जब से ये बैन हुआ है. हमारे ननदोई ने हमारा खून पी रखा है. बीफ के शौकीन हैं. बैन की वजह से मिलता है नहीं, तो हमसे ही
जुगाड़ लगवाने की जुगत में हैं. और मैगी की तो पूछो ही न. छोटी बिटिया इतने शौक से खाते थी, अब बैन है तो कहां से लाके दें. चुनाव हार जाओ, बद्दुआ देती रहती है
गुस्से में. हमारा दर्द नहीं समझोगे तुम.
सवाल: आपकी पार्टी करीबियों को मौका देती है. डिग्री विवाद में फंसे, चुनाव हारे हुए लोग मंत्री बन जाते हैं. क्या कहना है?
जवाब: हमारी पार्टी स्वस्थ लोकतंत्र की पक्षधर है. एक अच्छे मंत्री की पहचान उसके अनुभव से होती है न कि डिग्री से.
मन की बात: करीबियों को टिकट न दें तो क्या तुमको दे दें. सूट टाई पहने बैठे रहते हो, किस काम के हो तुम. सामने बोर्ड में पढ़ पढ़के तो बोलते हो. जूता घिसे घिसे
खून जलाएं हम और टिकट हमको ही न मिले. रही बात डिग्री की तो, अबे हमसे न ही बुलवाओ. हम खुद दसवीं फेल हैं लेकिन तुम्हारे साथ बैठे एक घंटे से गप हांक रहे
हैं कि नहीं. क्या फर्क रह गया तुम में और हम में. बुड़बक कहीं के.
(यह एक व्यंग्य है. इसका हकीकत से कोई संबंध नहीं है.)