scorecardresearch
 

व्यंग्यः रामपाल में क्यों है आतंकी संगठनों को इतनी दिलचस्पी?

आख‍िरकार रामपाल को पुलिस ने धर ही लिया, बाहर आते ही उसने अपना दुखड़ा सुनाया कि समर्थकों ने उसपर मायाजाल कर उसे अन्दर बंद कर रखा था. जब ये बहाना भी नही टिका तो उसका असली दुःख छलक पड़ा. रामपाल आश्रम सिर्फ इसलिए नही छोड़ रहा था कि कहीं उसके आश्रम से निकलते ही पीछे से रॉबर्ट वाड्रा उस पर भी कब्जा न कर लें.

Advertisement
X
रामपाल
रामपाल

आख‍िरकार रामपाल को पुलिस ने धर ही लिया, बाहर आते ही उसने अपना दुखड़ा सुनाया कि समर्थकों ने उसपर मायाजाल कर उसे अन्दर बंद कर रखा था. जब ये बहाना भी नही टिका तो उसका असली दुःख छलक पड़ा. रामपाल आश्रम सिर्फ इसलिए नही छोड़ रहा था कि कहीं उसके आश्रम से निकलते ही पीछे से रॉबर्ट वाड्रा उस पर भी कब्जा न कर लें. तलाशी के लिए सतलोक आश्रम में घुसी पुलिस ने जब बाथरूम तक में कैमरे लगे देखे तो पहले उन्हें लगा कि शायद बिग बॉस के सेट पर आ गए हैं, पर आश्रम में आगे बढ़ने पर जैसी-जैसी ‘अलौकिक’ वस्तुएं हाथ लगीं पुलिस को भी यकीन हो गया ये किसी ‘बाबा’ का आश्रम ही है.

Advertisement

सतलोक आश्रम से जो बातें निकल कर बाहर आई हैं उसमे सब से खास बात ये थी कि रामपाल जिस दूध में स्नान करता उसी दूध में बांटने के लिए खीर बनती थी, भारत और पाकिस्तान के रिश्ते कभी इस कारण से भी नही सुधर सकेंगे, क्योंकि ये बात सामने आने के बाद पाकिस्तानियों को ‘कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे’ के साथ-साथ ‘दूध मांगोगे तो खीर देंगे’ से भी चिढ़ होने वाली है.

पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों की नजर भी इस सारे मामले पर बराबर लगी रही. पहले तो वो खुश थे कि 26/11 के बाद किसी ने पहली बार इतने घंटों तक एक पूरे राष्ट्र के खिलाफ युद्ध का माहौल बनाए रखा और दूसरी बात जो इस मामले में आतंकियों की दिलचस्पी की वजह बनी वो आतंकी संगठनों की खस्ता माली हालत थी. आलम तो ये कि पिछले दिनों जब पाकिस्तान के बाघा-अटारी बॉर्डर पर आतंकी हमला हुआ तो तीन-तीन आतंकी संगठनों ने एक धमाके की जिम्मेदारी ले ली.

Advertisement

हिन्दुस्तान में होकर अगर कोई ऐसे जिम्मेदारी लेने को खाली बैठा होता तो जरूर उसे पार्टी विशेष की रोज होने वाली हार की जिम्मेदारी लेने के काम पर लगा दिया जाता पर अफसोस पाकिस्तान में उनकी कोई पूछ परख नहीं हुई. अपनी खस्ता माली हालत को भक्तों से ब्रेनवाश कर ऐंठे रुपयों से सुधारने और रामपाल के चेलों से नए तरह का युद्ध कौशल सीखने को उत्सुक आतंकी संगठनों में रामपाल को लेकर बड़ी दिलचस्पी देखी जा रही है.

Advertisement
Advertisement