जैसे मां का दिल होता है. वैसे बाबा लोगों का भी दिल होता है. क्यों एक बाबा से हमेशा यही उम्मीद की जाती
है कि बाबा जी आएंगे, घंटी बजाएंगे, बाल हिलाएंगे और जय जय करते चले जाएंगे. बाबा का मन भी तमंचे पर
डिस्को करने का हो सकता है. तो अटके झटके मार मार के कुछ ऐसे ही इरादों के साथ राम रहीम गुरमीत
सिंह जी बॉलीवुड के सीने पर अपना बालदार सीना लिए मैसेंजर ऑफ गॉड (एमएसजी) के साथ अवतरित हुए हैं.
'कोई हमें संत कहता है तो कोई कहता है फरिश्ता. कोई कहता है गुरु, तो कोई कहता है भगवान. पर हम तो सिर्फ हैं एक इंसान'. ऐ न बाबा, आप इंसान कैसे हो सकते हो. आपका यह डायलॉग जमा नहीं. एक तरफ तो आप अकेले खड़े खड़े सन्नी देओल स्टाइल में दुश्मनों की साकी-नाका कर रहे हो. दूसरी तरफ इंसान होने का डायलॉग भी मुंह से गिरा रहे हो, फूलों की तरह. वॉट इज दिस बाबा. डियर बाबा, आपकी फिल्म का ट्रेलर इतना भौकाली है कसम से. रजनीकांत की लिंगा पहले रिलीज हो गई वरना सीधी टक्कर होती आपकी उनसे. बाबा अच्छा कर रहे हो जो फील्ड चेंज करने की तरफ सोच रहे हो. आज कल बाबागीरी में वो पहले जैसे चार्म नहीं रह गया है. सब आपके आसाराम एंड रामपाल ब्रो का करा धरा है. खैर, नए करियर की बधाइयां बाबा. फैन्स तो आपके पास पहले से ही हैं.
हां तो भक्तजनों, बाबा की फिल्म में म्यूजिक बहुत धांसू है. एक सीन में तो अक्षय कुमार की खिलाड़ी 786 का गाना 'ओ बलमा' याद आ गया. बाबा के कुछ डायलॉग तो ऐसे हैं, जिनका फ्यूचर लंबा है, मसलन..
1. हमें मारना अपने आपको मारने के बराबर है.
2. हम ऐसे बाप हैं, जो दुश्मनों के लिए अकेले ही काफी हैं.
3. अगर देश की सेवा करना पाप है तो ये पाप हम आखिरी सांस तक करते रहेंगे.
4. हमें मारना अपने आप को मारने के बराबर है.
बाबा मेरे अंदर के टपोरी की एक इच्छा फूटी है, बुरा न मानो तो बता दूं. आप क्या बुरा मानेंगे, आप ठहरे भगवान टाइप आदमी, तो बुरा न मानना आपकी छवि के हिसाब से ठीक है. बाबा फिल्म में एक आइटम सॉन्ग भी होना चाहिए था, तो मजा आता. जब चश्मे से लेकर स्टंट और पेड़ के चिथड़े चिथड़े हो ही रहे हैं तो एक आइटम सॉन्ग तो बनता है बाबा. अच्छा एक बात और पूछनी थी बाबा, अगर ये फिल्म हिट हो जाती है तो क्या इसका नेक्सट पार्ट भी नसीब होगा हम लोगों को. नहीं वो क्या है, वी लव यू न बाबा. बाबओं की पारंपरिक छवि टूटते देख अच्छा लगता है. बस भक्त बुरा न मान जाएं. खैर मान जाएं तो ही बेहतर है. बहुत हो गई ये बाबागीरी. बाबा ट्रेलर में आपकी फुर्ती देखकर मैं भारत सरकार से आपको ओलंपिक में भेजने की मांग जरूर करूंगा. हां वो सुनेंगे नहीं, वो बात अलग है.
देखिए बाबा की फिल्म एमएसजी का ताबड़तोड़ ट्रेलर