scorecardresearch
 

व्यंग्य: व्यापम घोटाला और स्वाभाविक मौतों का गणित क्या है!

आखिरी बार मौत के नाम पर मैं तब चौंका था जब अखबार में खबर पढ़ी थी 'जगतनारायण की नब्बे वर्ष की आयु में असामयिक मृत्यु' फिर दुखी हो गया,शायद अगले ने हिसाब सौ का बना रखा रहा होगा, दस साल पहले जाना पड़ा, असामयिक ही था. हाल ही में मुझे एक नए शब्द ने चौंकाया 'स्वाभाविक मौतें' मौत दुख देती है, मौतें चौंकाती हैं, मौत सत्य है, मौतें तथ्य, मौतें आंकड़े.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

आखिरी बार मौत के नाम पर मैं तब चौंका था जब अखबार में खबर पढ़ी थी 'जगतनारायण की नब्बे वर्ष की आयु में असामयिक मृत्यु' फिर दुखी हो गया,शायद अगले ने हिसाब सौ का बना रखा रहा होगा, दस साल पहले जाना पड़ा, असामयिक ही था. हाल ही में मुझे एक नए शब्द ने चौंकाया 'स्वाभाविक मौतें' मौत दुख देती है, मौतें चौंकाती हैं, मौत सत्य है, मौतें तथ्य, मौतें आंकड़े.

Advertisement

इसी तरह घोटाले अपरिहार्य हैं. घोटाले एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज हैं, स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई के अलावा हम जो कर लिया करते थे, या ऑफिस में बैठे-बैठे जैसे हम दो मिनट को फेसबुक खोल लेते हैं. वैसे ही सरकारें बीच-बीच में घोटाले होने देती हैं. घोटाले परिचायक हैं कि सरकार के पैताने हर चीज सही चल रही है.

घोटाले कॉम्पेटिबिलिटी टेस्ट जैसा कुछ होते होंगे. सरकारें कई बार सिर्फ ये जांचने को घोटाले होने देती हैं कि देखें सब दुरुस्त तो है. हर पुर्जा सही जगह जुड़कर सही काम तो कर रहा है. घोटाले अपरिहार्य हैं. घोटालों के बाद जांच भी जरुरी है. जांच इसलिए नही कि नतीजे आएं. जांच सिर्फ ये देखने को की कहीं लूपहोल्स तो न रह गए. कोई पकड़ा तो नही जा रहा. एक्यूरेसी जरुरी होती है, काम में भले एक्यूरेट न हों, गलत काम करने में एक्यूरेसी जरुरी होती है.

Advertisement

जब तक हाथ न फंसे जब तक गला न नपे, घोटाले-घोटाले नही होते, रूटीन का काम होते हैं. लोकतंत्र में तब तक सब दुरुस्त नही माना जाता है, जब तक घोटाले न हों. दुरुस्त तब माना जाता है, जब घोटाले भी हों, जांच भी हो और किसी का गला भी न नपे. 'स्वाभाविक मौतें' और 'मानवीय आधार' मुझे इस साल के दो सबसे बड़े मजाक लगते हैं.

स्वाभाविक मौतों का मतलब गलत निकाल लिया गया. कई समझते हैं इसके माने 'यूं ही मर गया' होता है. उन्हें समझना चाहिए इसका मतलब 'इसे तो मरना ही था' होता है. स्वाभाविक मौतें भी मानवीय आधार पर हो रही हैं. वो न जाएंगे तो किसी और को जाना होगा. घोटाले अपरिहार्य हैं, मौतें स्वाभाविक.

हर क्षेत्र में असंतुष्ट लोग भरे पड़े हैं, कुछ जांचों से नही अघाते. मान लीजिये एसटीएफ/एसआईटी से जांच हो रही है तो ये मांग करेंगे सीबीआई से जांच हो. अरे क्या सीबीआई वालों के घर-परिवार नही हैं? क्यों खेलते हो उनकी जान से? ऐसे में हमें कान खड़े रखने चाहिए, आंख खुली रखनी चाहिए, लक्षण पहचानने चाहिए.

जिस दिन सीबीआई जांच की हां हो जाए समझिये आखिरी सबूत भी निबटाया जा चुका है. जब तक आखिरी सबूत या गवाह साबुत है, सीबीआई जांच को हां नही होगी. ऐसे ही थोड़े कहीं भी सीबीआई को बुला लेना चाहिए, अजीब लगता होगा उन्हें भी इतनी जल्दी क्लीन चिट देना.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान नेता अच्छे हैं, कुर्ते पहनते हैं तो और अच्छे लगते हैं. कुर्तों में बहुत कुछ छिपाया जा सकता है, शिवराज सिंह चौहान ने स्वर्णिम मध्यप्रदेश का वादा किया था. ये और रही कि स्वर्णिम स्वर्गीय हो गया, मध्यप्रदेश मोक्षप्रदेश हो गया. वो जो करते हैं उल्टा हो जाता है. सामूहिक कन्यादान कर रहे थे, आज कन्यादान से अधिक सामूहिक पिंडदान की जरूरत पड़ रही है.

मध्यप्रदेश हृदय प्रदेश के तौर पर जाना जाता था अब आए दिन के हृदयघात के लिए जाना जाता है. कहते हैं व्यापम घोटाले की जांच शिवराज सिंह चौहान ने शुरू कराई थी. वो तो व्हिसिलब्लोअर हैं. खुद के बारे में यही बात ललित मोदी भी कहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement