हम सब के पड़ोस में एक शर्मा अंकल रहते हैं. वही शर्मा अंकल, जिनकी श्रीमती जी हर चौथे दिन दरवाजे पर शक्कर की कटोरी लिए आ धमकती हैं. समस्या शर्मा जी से या शर्माइन आंटी के शक्कर मांगने से नहीं है. समस्या शर्मा जी के लड़के से होती है. घरवालों को अखिल विश्व, सकल ब्रह्मांड और सम्पूर्ण मानवजाति में एक शर्मा जी का लड़का ही लायक नजर आता है. रिजल्ट उसका अच्छा आया करता और धूम-धडाक-चटाक की आवाज हमारे घरों में गूंजती, सालों बाद अचानक शर्मा जी के लड़के का हौव्वा फिर जाग पड़ा. रोहित शर्मा के ढाईहरे शतक ने श्रीलंका को ऐसा हराया कि कइयों के घर से ‘शर्माजी के लड़के को देखऔर खुद को देख नालायक!” सुनाई दिया.
ऐसा नहीं है कि ‘शर्मा’ उपनाम ने सिर्फ आपके या श्रीलंकाई खिलाडियों की जिंदगी में चरस बो रखी है. दो ‘शर्माओं’ ने तो मिलकर विराट कोहली की जिन्दगी बदल दी. यहां हम ईशांत शर्मा की बात नहीं कर रहे हैं. कल को सचिन की तर्ज पर विराट भी आत्मकथा लिखें तो उसका नाम ‘Two sharma’s of my life’ या ‘I had two sharma’ हो सकता है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रोहित शर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर खुद के ऊपर बने जोक्स का बदला विपक्षी टीम के गेंदबाजों से लिया हो.
रोहित शर्मा इससे पहले भी दोहरा शतक लगा चुके हैं लेकिन इस शतक के पीछे की वजह बिहार के बड़बोले मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के उस बयान को बताया जा रहा है जिसमें उन्होंने ‘सवर्णों’ को आर्यों के साथ आया और विदेशी बताया था. अफसोस उनके इस बयान की खीझ श्रीलंका के गेंदबाजों को झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा का दोहरा शतक पूरा होते ही सोफिया हयात ने कपड़े उतार फेंके. उनकी सिलबट्टे सी अनावृत्त देह देख पहले तो शक हुआ शायद कल की पिसी दाल के अवशेष छुड़ाने को आतुर हैं पर बाद में पता चला ये भी ट्विटर की अधिष्ठात्री पूनम पाण्डेय के नक्शेकदम पर चल रही हैं.
जैसे ही न्यूज चैनल्स पर सोफिया हयात के न्यूड होने की न्यूज आई. साथ ही रोहित शर्मा के बीच-बीच में खो जाने वाले फॉर्म का भी राज पता चल गया. बकौल रोहित शर्मा, सोफिया उनसे पहले भी अच्छे रन बनाने पर कपड़े उतार कर फोटो खिंचाने की बात कह चुकी थीं. बस इसी डर से अक्सर वो चाहकर भी रन नहीं बना पाते. जल्दी आउट होने पर दुनिया भले उन पर चुटकुले बनाती पर उसी दुनिया को सोफिया हयात की बेहयाई भरी तस्वीरें की त्रासदी से बचाने वो ये सब भी सह रहे थे.
(युवा व्यंग्यकार आशीष मिश्र पेशे से इंजीनियर हैं और इंदौर में रहते हैं.)