खबर है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिल्म बन रही है, जिसमें मशहूर एक्टर परेश रावल उनका रोल निभा सकते हैं. फिल्म के लिए नरेंद्र मोदी भी इजाजत दे चुके हैं. इस बारे में परेश रावल ने फेसबुक पर मोदी से पूछा कि वह पीछे तो नहीं हट जाएंगे. इस पर मोदी दबंग स्टाइल में बोले, 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.' 'अनरियल टाइम्स' से साझीदारी के साथ पेश है हमारी खास व्यंग्यात्मक पेशकश.
यह विशुद्ध कल्पना पर आधारित व्यंग्य है.