इस हफ्ते अधिक मास का असर ज्यादा रहेगा. राजनीति में अस्थिरता बनी रहेगी, दिल्ली की जंग में नया मोड़ आ सकता है. अरुण जेटली और मजबूत होंगे तो वसुंधरा राजे के लिए विदेश यात्रा फायदेमंद हो सकती है. नीतीश कुमार किसी खास वजह से देश में सराहना के पात्र बन सकते हैं.
मेष : अमित शाह को क्रोध पर काबू रखना होगा
मेष राशि के जिन जातकों का जन्म अश्विनी नक्षत्र में हुआ है उनके लिए पूरा हफ्ता फायदेमंद रहेगा. चंद्रमा के प्रभाव से लोक जनशक्ति पार्टी और आम आदमी पार्टी की फंडिंग हफ्ते के शुरू में प्रभावित रहेगी लेकिन बाद में बेहतर होने के संकेत हैं.
पढ़िए पूरी स्टोरी केवल wwwiChowk.in पर.