scorecardresearch
 

व्यंग्य: तो ऐसे मिली राहुल गांधी की छुट्टी को मंजूरी

राहुल गांधी छुट्टी पर हैं . भई वो काम ही ऐसा क्या कर रहे थे कि छुट्टी की जरूरत आ पड़ी? सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा सवाल फिलहाल यही है. राहुल गांधी की छुट्टी को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

राहुल गांधी छुट्टी पर हैं. भई वो काम ही ऐसा क्या कर रहे थे कि छुट्टी की जरूरत आ पड़ी? सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा सवाल फिलहाल यही है. राहुल गांधी की छुट्टी को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट की है. इनमें एक वीडियो वायरल हो गया है जो कांग्रेस दफ्तर के सीसीटीवी का फुटेज है. वीडियो पोस्ट करने वाले का दावा है कि ये उसी वक्त का है जब राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से छुट्टी मांग रहे हैं. इस वीडियो में वॉयस नहीं है. चेहरों के हाव-भाव और होठों के मूवमेंट के आधार पर [वॉयस एक्सपर्ट की मदद से] जो समझ में आ रहा है, उसे हम आपसे शेयर कर रहे हैं -

सोनिया गांधी - अब क्या?
राहुल गांधी - मैं तो जाऊंगा. मेरे को तो जाना है.

सोनिया गांधी - कहां... अच्छा बोल.
राहुल गांधी - मेरे को छुट्टी चाहिए. छुट्टी मतलब छुट्टी. बस.

सोनिया गांधी - तुझे क्या... दिल्ली चुनावों ने तो हम सभी की छुट्टी कर दी है.
राहुल गांधी - वो सब मैं नहीं जानता. मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है.

सोनिया गांधी - तुझे हो क्या गया है? बस गुस्से में रहता है.
राहुल गांधी - हां, मैं सारे कागज फाड़ दूंगा. बता रहा हूं मैं तुम्हें. सबको बता रहा हूं मैं.

सोनिया गांधी - तुझे हरदम मौके पे ही गायब होना होता है.
राहुल गांधी - तो... दिग्गी अंकल हैं ना.

सोनिया गांधी - तू कब तक उसका अंगूठा पकड़ के चलेगा?
राहुल गांधी - मैंने क्यों उसका अंगूठा पकड़ना. जब तक आपने उसे रखा है तब तक काम तो करेगा ही. आखिर अब और वो कर भी क्या सकता है?

सोनिया गांधी - बस कुछ दिन के लिए गई थी मैं. इतना बड़ा अन्ना आंदोलन हो गया और तू सोया रहा. निर्भया कांड के वक्त भी तू मोबाइल पर गेम खेलता रहा. पार्टी...
राहुल गांधी - तो... दिग्गी अंकल...

सोनिया गांधी - दिग्गी अंकल-दिग्गी अंकल. वो फायर्ड कार्ट्रिज. हमेशा तुझे मिसगाइड करता है और तुम...
राहुल गांधी - ममा, आप भी तो मिसगाइड होते हो. पटेल से लेकर पीसी अंकल तक... सोनी आंटी से लेकर सिब्बल अंकल तक... सबके सब तो वही हैं. क्या ये सब मिसगाइड नहीं करते? बोलो. बोलो.

सोनिया गांधी - अच्छा छोड़. जाने दे. प्रियंका से पूछती हूं, शायद वो कामकाज संभाल ले.
राहुल गांधी - उससे क्या पूछेगी. वो तो उस स्सा** के चक्कर में.

सोनिया गांधी - वो सा** नहीं, तेरा जीजा है. भूल जाता है तू.
राहुल गांधी - मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. आपको गुस्सा नहीं आता? आपको गुस्सा क्यों नहीं आता?

सोनिया गांधी - तुझे गुस्सा इतना पसंद क्यों है. भाषण देने जाता है वहां भी पूछता है - आपको गुस्सा नहीं आता? आपको गुस्सा क्यों नहीं आता? कौन कहता है ये सब करने के लिए?
राहुल गांधी - ममा... दिग्गी अंकल हैं ना.

सोनिया गांधी - अब तो दादा भी दूर हो गए. सब संभालेगा कैसे? आखिर मैं कब तक...
राहुल गांधी - ममा, तू फिक्र न कर. मैं बड़ा होकर...

सोनिया गांधी - अब तू बच्चा नहीं रहा. अब बड़ा...
राहुल गांधी - नहीं ममा... अभी मैं...

सोनिया गांधी - अच्छा चल मेरी एक बात मान ले. बस तू शादी कर ले.
राहुल गांधी - चल ठीक है. पर छुट्टी से आने के बाद. सी यू ममा.

सोनिया गांधी - बाय
राहुल गांधी - बाय.

Advertisement
Advertisement