सिंह राशि में गुरु की शेड्यूल्ड एंट्री मनमोहन के लिए कोई न कोई खुशखबरी जरूर लाएगी, लेकिन मेष राशि में द्वितीय का चंद्रमा और चतुर्थ का गुरु अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ा सकता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिलेरी क्लिंटन और शेख हसीना के लिए समय सामान्य से बेहतर रहने की प्रबल संभावना है.
मेष : लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में अच्छा बार्गेन कर सकती है
नीतीश कुमार को नेता घोषित करते वक्त लालू प्रसाद ने जो जहर पिया था उसका सियासी असर देखने को मिल सकता है. जिस तरह वीपी सिंह ने सियासी ब्रह्मास्त्र चलाया था उसी तरह लालू भी सख्त सियासी कदम उठा सकते हैं. गुरु के अप्रभावी होने से करो या मरो की स्थिति बन सकती है. ऐसे में लालू के लिए बेटे तेज प्रताप को स्थापित करना काफी चुनौतीभरा होगा.
इफ्तार पार्टी में नजीब जंग के साथ जादू की झप्पी भले ही मौके की नुमाइश भर रही हो - लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए एक अच्छी बात ये है कि उसे अंदरूनी झगड़ों से काफी हद तक निजात मिलने वाली है. इसके साथ ही तमाम दुष्प्रचारों से जूझ रही आप की फंडिंग भी ट्रैक पर आने वाली है - आखिर 526 करोड़ की भरपाई जो करनी है. अखिलेश यादव को द्वितीय के चंद्रमा और चतुर्थ के गुरु के कारण अभी और फजीहत उठानी पड़ सकती है - लेकिन गुरु के राशि से शिफ्ट होते ही परेशानियों का भी अंत होना भी निश्चित है.
बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में अच्छा बार्गेन कर सकती है.
वृष : वसुंधरा के लिए फिजूलखर्ची से बचना बेहतर होगा
उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही विधान परिषद चुनाव के झटकों से उबर जाएंगे, हालांकि, उन्हें चुनावों के लिए नया एक्शन प्लान तैयार करना पड़ेगा.
वसुंधरा राजे के लिए खुद को अनुशासित करने का समय है. ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से देखें तो उन्हें फिजूलखर्ची से बचने और हर निवेश चाहे वो सियासी हो, सामाजिक हो या फिर भौतिक हो अच्छी तरह जांच कर आगे बढ़ना ही ठीक रहेगा, वरना न जाने कितने ललित लालच देकर फंसाने के लिए कतार में खड़े हैं.
बुधवार तक बगैर सोचे समझे ट्वीट कर उमर अब्दुल्ला ट्रॉल के बुरे शिकार हो सकते हैं. कश्मीर से जुड़े कुछ मसलों को लेकर उमर अब्दुल्ला जहां पीडीपी के करीब नजर आएंगे, वहीं बीजेपी कुछ देर के लिए खुद को हाशिए पर महसूस कर सकती है.
बेटी की नौकरी तो पक्की हो ही गई है, बराक ओबामा के घर और भी खुशियां आने वाली हैं.
मिथुन: कांग्रेस के रणनीतिकारों को होशियार रहना होगा
जिस तरह हरसिमरत कौर ने बीजेपी के लिए राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा संभाला वैसी चुनौती उन्हें पंजाब में भी मिलने वाली है. राजनीति में रहते हुए पारिवारिक बिजनेस और उसे लेकर हो रही बदनामियों को लेकर उन्हें मजबूती से अपने ससुर की पार्टी का बचाव करना होगा.
इफ्तार पार्टी की सियासत मॉनसून सत्र में कांग्रेस के लिए फायदेमंद जरूर साबित होगी, लेकिन रणनीतिकारों को सतर्कता बरतनी होगी. इफ्तार में आए सभी चेहरे मौके पर भी साथ होंगे ऐसा जरूरी नहीं है. द्वादश का चंद्रमा अचानक आ टपकने वाले प्रतिकूल परिस्थितियों के संकेत दे रहा है.
हिलेरी क्लिंटन और शेख हसीना के लिए समय सामान्य से बेहतर रहने वाला है. विवादित मसलों पर कमलनाथ और किरण रिजिजु अपनी अपनी पार्टियों की तरफ से मजबूती से पक्ष रखने में सफल होंगे.
कर्क : हेमामालिनी के ग्लैमर से बीजेपी लालू-नीतीश को सड़क पर घेरेगी
हेमामालिनी को अभी कुछ दिन और सतर्कता बरतनी जरूरी है. मंगलवार के बाद गुरु के कर्म राशि से निकल जाने के बाद जिंदगी सामान्य हो जाएगी. बिहार चुनाव में हेमामालिनी की सक्रियता बीजेपी के लिए फायदेमंद हो सकती है. बिहार की सड़कों पर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को घेरने में बीजेपी को हेमामालिनी के ग्लैमर का पूरा फायदा मिलेगा.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.