खराब मौसम के चलते मोहन भागवत का भाषण लाइव होने में अड़चन आ सकती है, साथ ही वो कॉल ड्रॉप से भी खासे परेशान नजर आएंगे. संभव है उन्हें बीएसएनएल का सिम कार्ड दे दिया जाए. आशुतोष अपने नेता अरविंद केजरीवाल के लिए किसी बड़े पुरस्कार की मांग कर सकते हैं. जीतन राम मांझी को बुरे सपनों घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन शनिवार को नीतीश कुमार को संभल कर रहना होगा. पीयूष गोयल अगर ऑटो कॉल रिकॉर्डर का इस्तेमाल करते हों तो फिलहाल डी-एक्टिवेट कर देना ही ठीक रहेगा.
मेष : अमित शाह इस हफ्ते कोई नया जुमला पेश कर सकते हैं
शुक्रवार का दिन लालू प्रसाद के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है. अमित शाह के लिए ये हफ्ता भारी व्यस्तता और भाग दौड़ भरा होगा, लेकिन इस हफ्ते वो कोई नया जुमला पेश कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल के हाथ से इस हफ्ते कोई बड़ा काम हो सकता है, जिसके बाद आशुतोष उनके लिए किसी बड़े पुरस्कार की मांग कर सकते हैं. अपनी पार्टी के लिए भी केजरीवाल किस्मतवाला साबित होंगे क्योंकि फंडिंग में और इजाफा होने वाला है.
गुरु और चंद्रमा के पंचम भाव में होने से दिन भर के तनाव के बाद शिवराज सिंह चौहान के लिए शाम का वक्त पूरे हफ्ते सुकूनभरा होगा.
मेष राशि पर गुरु की दृष्टि से अखिलेश यादव को काफी बल मिलेगा. नेताजी के दरबार में चचा लोगों द्वारा अखिलेश की काबिलियत पर सवाल उठाया जाएगा, लेकिन सूबे की सियासत में अपनी सूझबूझ से वो स्वयं को स्थापित करने में एक बार फिर कामयाब होंगे. चर्चा में तो इस हफ्ते खिलाड़ी से नेता बने अजहरूद्दीन भी रहेंगे, लेकिन किसी तीसरी वजह से.
वृष : वसुंधरा राजे शुक्रवार को बेहिचक दस्तखत कर सकती हैं
गुरु के साथ साथ चौथे भाव में चंद्रमा की युति से वसुंधरा के लिए हफ्ते की शुरुआत थोड़ी चिंताजनक हो सकती है. हालांकि, शुक्रवार तक स्थिति बेहतर होने के पूरे आसार हैं. शनिवार को मीडिया का ध्यान कहीं और होगा इसलिए चाहें तो किसी भी जगह दस्तखत कर सकती हैं.
उद्धव ठाकरे को गुरुवार और शुक्रवार को मुंबई से बाहर जाना पड़ सकता है. बराक ओबामा के लिए बुधवार और शनिवार काफी व्यस्तता भरा होगा. वृष राशि के नवांश में शुक्र अपना पूरा प्रभाव दिखाएंगे इसलिए उमा भारती को हर काम बनता नजर आएगा. दिल के किसी करीबी की मदद जारी रहेगी.
मिथुन : बयानबाजी से इतर रिजिजू कुछ नए प्रोजेक्ट पर ध्यान देंगे
चुनावी कैंपेन के लिए हिलेरी क्लिंटन को फंडिंग में इस हफ्ते ज्यादा फायदा हो सकता है. तृतीय भाव का चंद्रमा बुधवार को उन्हें ऐसा संकेत देगा कि रणनीति में बदलाव करनी पड़ सकती है. स्वामी बुध के राशि से निकल जाने के कारण किरण रिजिजु तनाव में कमी महसूस करेंगे. बयानबाजी से इतर कुछ नए प्रोजेक्ट पर भी ध्यान देंगे.
चंद्रमा के तृतीय भाव में होने से कांग्रेस की कुछ महिला नेताओं को ससुराल पक्ष से काफी लाभ होने वाला है. कुछ नेताओं को संतान पक्ष से अनुकूल माहौल मिलेगा.
कर्क : हेमामालिनी की जिम्मेदारियां बदल सकती हैं
बीजेपी में हेमामालिनी की जिम्मेदारियां बदल सकती हैं. बुध के कर्क राशि में प्रवेश के कारण पार्टी में विरोधी सक्रिय होंगे. इच्छा के विरुद्ध लचीला रुख अपनाना ही श्रेयस्कर होगा.
पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें या www.ichowk.in पर जाएं.
आईचौक को फेसबुक पर लाइक करें. आप ट्विटर (@iChowk_) पर भी फॉलो कर सकते हैं.