सूरत हवाई अड्डे के रनवे पर भैंस स्पाइस जेट के इंजन से टकरा गई जिससे विमान का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हवाई अड्डे पर सुरक्षा में ऐसी गंभीर चूक की खबर बाहर आते ही लोगों ने बाते बनानी शुरू कर दी. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष करते हुए यहां तक कह दिया कि ‘उड़ के देखो भैंसों के साथ में, कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में’.
नीतीश कुमार से जब बातों-बातों में पूछा गया कि इसमें प्रधानमंत्री का क्या दोष आप नागरिक उड्डयन मंत्री को निशाने पर क्यों नहीं लेते? तो उन्होंने गूगल खोलकर जवाब दिया कि ‘पूसापति अशोक गजपति राजू’ का एक बार नाम लेने के लिए दो बार तो गूगल पर झांकना पड़ता है, उन पर तोहमत लगाएं तो कैसे आरोप पूरा होने से पहले नाम भूल जाता है.
पर ये भैंस है किसकी? नीतीश कुमार चाहे जिसपर कटाक्ष करें लेकिन अभी अक्ल बड़ी या भैंस से भी बड़ा ये जो सवाल मुंह बाए खड़ा है उसका जवाब उनके पास भी नहीं है. जिस दिन उन्हें इस सवाल का जवाब मिल जाएगा उनका मुंह बंद हो जाना है क्योंकि मूलत: ये भैंस गठबंधन के उनके नए सहयोगी लालू प्रसाद यादव की है जो चारा घोटाले के दौर में भुखमरी से बचते-बचाते उत्तरप्रदेश जा पहुंची थी.
लालू प्रसाद यादव के दौर में भैंसे सताई गईं और चारे-चारे को मोहताज रहीं. लेकिन नीतीश-लालू के भाईचारे के दौर में भी बहुत कुछ बदला नहीं है. सुशासन बाबू के जीतन राम मांझी के शासन में चूहे भी अपनी जान बचाने के लिए बिहार से भाग रहे हैं.
भैंस की बात करें तो उत्तरप्रदेश में इस भैंस ने आज़म खान के यहाँ पनाह पाई ये उन्ही सात भैंसों में से एक है जिनके चोरी हो जाने पर उत्तरप्रदेश पुलिस ने इन्हें खोजने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. वीआईपी ट्रीटमेंट के उस दौर में इनके बारे में आजम खान का ये कहना कि उनकी भैंसे ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया से भी ज्यादा प्रसिद्ध हैं , इस भैंस की शान में और इजाफा करता है.
गुजरात के विकास की गल्पकथाएं सुनकर ये भैंस गुजरात जा पहुंची और यहां-वहां भटकती रही और अचानक सूरत के हवाई अड्डे पर विमान से टकराकर फिर सुर्ख़ियों में आ गई. इस भैंस की कहानी यहीं खत्म नहीं होती. फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने जब इस भैंस के संघर्ष के बारे में सुना तो उन्होंने फेसबुक का नाम बदल कर ‘भैंसबुक’ रखने का फैसला किया है.
(आशीष मिश्रा फेसबुक पर सक्रिय युवा व्यंग्यकार हैं और पेशे से इंजीनियर हैं.)