नरेंद्र मोदी टाइम मैगजीन के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए पाठकों के पोल के विजेता रहे इसके बाद भी टाइम के एडिटर्स पैनल ने उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर के लिए अंतिम आठ में जगह नहीं दी , टाइम सम्पादक नैन्सी गिब्स की मानें तो इस पोल में साठ प्रतिशत वोट कंप्यूटर और शेष मोबाइल और टैबलेट से किये गए, नैन्सी गिब्स की कही ये बात मुलायम सिंह यादव को पता चली तो उन्होंने अखिलेश यादव को ठप्प पड़ी लैपटॉप वितरण योजना में अब तक बंटे हुए लैपटॉप भी वापस ले लेने को कहा.
टाइम और मोदी से जुड़ी ख़बरें जैसे-जैसे सामने आई वैसे ही बयानों का सिलसिला भी चल निकला, अरविंद केजरीवाल ने मोदी को मिले 8.10 लाख वोटों पर सवाल किया कि इनमें बनारस के तीन लाख फर्जी वोटर्स के कितने वोट हैं? कुमार विश्वास ने इससे कहीं आगे जाते हुए कहा कि टाइम वालों ने उन्हें भी पर्सन ऑफ द ईयर बनने का ऑफर दिया था.
राहुल गांधी से जब रीडर्स पोल के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि जनता ने खुद मोदी की ‘पोल’ खोल दी है, इस बारे में ज्यादा कहने को कुछ बचा ही नहीं है, हालांकि कांग्रेस में इस सब के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और अगले महीने चंपक मैग्जीन के न्यू ईयर एडीशन में राहुल गांधी को पर्सन ऑफ द ईयर बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि विराट हिन्दुओं को मोदी के पर्सन ऑफ द ईयर बनने न बनने से से कोई फर्क नही पड़ता क्योंकि 1945 और 1958 में पर्सन ऑफ द ईयर बने Harry s. truman और Charles de gaulle के वंशज भी हिन्दू थे और इनका वास्तविक नाम हरीश त्रिभुवन और चरण दास गुलेरी था.
हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर टाइम मैगजीन के एडिटर्स पैनल के बिना कारण बताए मोदी को अंतिम आठ में जगह न देने का कड़े स्वर में विरोध किया जा रहा है, ट्विटर पर अतिउत्साही कार्यकर्ताओं ने ‘टाइम’ वालों को सबक सिखाने के लिए #StopWatchingTimesNow हैशटैग भी ट्रेंड करा दिया.
फेसबुक पर बांग्लादेशी ब्लॉग से डाउनलोडेड कन्या की फोटो, प्रोफाइल पिक्चर पर लगाए ‘बिन्दु शेरनी-एक भारतीय’ लिखती हैं, 'मोदी को बिना किसी वजह के अंतिम आठ में न रखना,सेकुलर ताकतों का षडयंत्र है, स्विस बैंक में जमा कालेधन के जोर से ये कांग्रेसी मोदी जी को रोक नही सकते. अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो ये पोस्ट देखते ही लाइक करें 1 Like= 1 slap, 1 Share = 100 slaps”
व्हाट्सएप पर भी कई तस्वीरें भेजी जा रही हैं जिसमे कहा गया है कि ‘plz ignore mat karna टाइम मैग्जीन के संपादक नैन्सी गिब्स ने वादा किया है अगर हर भारतीय इस फोटो को चौबीस घंटे के अन्दर अपने कांटेक्ट लिस्ट के सारे नम्बर्स पर शेयर कर देगा तो टाइम मैगजीन वाले मोदी जी को पर्सन ऑफ द ईयर बना देंगे, देश के लिए एक शेयर तो बनता है.’