सलमान खान की किस्मत भगवान ने उस खास कलम से लिखी है, जिससे मुझे सामजिक अध्ययन की कॉपी लिखनी पड़ती थी.
अक्सर प्वाइंट गिर जाता, कभी रोए-गाए ढ़ंग से चलती तो कभी अचानक पोंक जाती, कभी तो सलमान की किस्मत ऐसा धोखा देती है कि तेरह साल पुराने मामले में जेल हो जाती है तो कभी चार घंटे में जमानत भी मिल जाती है. कभी बिन ब्याहे ससुराल जाने का मौका मिलता है, तो कभी सजा उन्हें होती है और सारी मीडिया अटेंशन अभिजीत उड़ा ले जाते हैं.
गायक अभिजीत का नाम इधर सदियों बाद चर्चा में आया. यकीनन वो खुश होंगे पर सलमान की सजा से उनके अलावा भी कुछ लोग खुश हैं, वहीं, कुछ लोग दुखी.
सबसे ज्यादा दुखी तो फराह खान हैं. सलमान से अगाध स्नेह के चलते नहीं, ना ही किसी व्यक्तिगत लाभ की उम्मीद के चलते, फराह दुखी हैं ये सोच-सोचकर कि उनके पहले बिग बॉस होस्ट करने वाले संजय-सलमान को जेल का मुंह देखना पड़ा अब जाने उन्हें निकट भविष्य में कौन से दिन देखने पड़ जाएं.
तीसमारखान जैसे कम गुनाह उनने भी न किए हैं. अरबाज और सोहेल भी दुखी हैं, हों भी क्यों न, अतुल अग्निहोत्री के साथ-साथ उनके सामने भी अपने बूते खाने-कमाने की चुनौती जो आ पड़ी है. आमिर साल में एकाध फिल्म करते हैं, शाहरुख सयाने हो चले, रणबीर कपूर दुनियावी झमेलों में पड़ चुके हैं, अर्जुन-रणवीर पांव जमा रहे हैं, वरुण-सिद्धार्थ अभी बच्चे हैं. ऐसे में सलमान के जेल जाने से सबसे ज्यादा खुश कोई होगा तो वो है सुपरस्टार कमाल राशिद खान, इण्डस्ट्री में उनसे बड़ा नाम और उनसे बड़ा सितारा और दूसरा कोई न बचा है.
सूत्र बताते हैं कि अब तो दबंग-3 के साथ-साथ बिग बॉस के अगले सीजन को होस्ट करने की जिम्मेदारी भी उनके मजबूत कन्धों पर आ टिकी है और अगर कोई खुश है तो उन तमाम वेबसाइट्स को चलाने वाले जो कल से सलमान के बचपन से लेकर बहन की पड़ोसन तक की फोटुयें दिखाते न थक रहे हैं. अच्छा ट्रैफिक बढ़ा है साइट्स का. आलम ये है कि आज कोई सलमान की गाड़ी से पंक्चर होकर निकली टायर-ट्यूब की फोटो भी डाल दे तो वो ट्रेंड होने लग जाए.
लड़कियां अक्सर एक सी खुशफहमी पाले बड़ी होती हैं, कुछ को हमेशा से यकीन था,सलमान उनके ही इन्तजार में कुंवारे बैठे हैं, सलमान की जवानी ढल चुकने के पंद्रह-पंद्रह साल बाद पैदा हुई लड़कियां उनके पोस्टर चिपका रखती थीं, पोस्टर्स का दौर खत्म हुआ तो सलमान ने कवर पिक में जगह ले ली. कुछ लड़के शाहरुख हो जाना चाहते थे, किसी की सिमरन स्टेशन पर न आई तो किसी को हाथ फैलाने की अदा.
जो शाहरुख़ न हो पाए वो सलमान हो पड़े, कुछ ऐसे थे जो सलमान भी न हो सके. वो प्रेमी हो गए, जैसा कि अक्सर होता है प्रेमियों को उनकी वालियां भी न मिलीं वो सलमान के इन्तजार में बैठी थीं. उन प्रेमियों से अधिक खुश आज कोई न होगा जो अपनी वाली को गर्लफ्रेंड न बना सके और उनकी वाली ने शर्टलेस सलमान को कवर पिक बना रखा था.