गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कोश्यारी महाराष्ट्र के साथ गोवा का भी कामकाज देखेंगे.
Satya Pal Malik, Governor of Goa transferred & appointed as Governor of Meghalaya, and Bhagat Singh Koshyari, Governor of Maharashtra to discharge the functions of the Governor of Goa in addition to his own duties. pic.twitter.com/bsfaeQYgTe
— ANI (@ANI) August 18, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसका आदेश जारी किया है. ये नियुक्ति उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन राज्यपाल अपना कार्यभार संभालेंगे.
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं. उन्हें बाद में गोवा का राज्यपाल बनाया गया था. अब उनकी नई नियुक्ति मेघालय में की गई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले सत्यपाल मलिक को बीजेपी ने पहले बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था और 2018 में जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बना दिया गया.
जम्मू-कश्मीर में उनके रहते हुए ही अनुच्छेद 370 को हटाया गया, जिसमें उनकी अहम भूमिका रही है. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद मलिक को गोवा का राज्यपाल बना दिया गया था. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया था. दूसरी ओर भगत सिंह कोश्यारी फिलहाल महाराष्ट्र के साथ गोवा का भी कामकाज देखेंगे.
गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने कहा कि सत्यपाल मलिक हमेशा सच के साथ खड़े रहे. कई मुद्दों को उन्होंने निपटाया और कोविड जैसी महामारी का प्रबंधन भी उचित ढंग से किया. कामत ने कहा कि गोवा उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा और वे हर गोवा निवासी के दिल में बसे रहेंगे. कामत ने कहा कि यह सुनकर अच्छा नहीं लगा कि सत्यपाल मलिक का ट्रांसफर कर दिया गया है.