प्रख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की पत्नी बिजया का मंगलवार को निधन हो गया. वह 98 वर्ष की थीं. उनके परिवार में उनके बेटे संदीप रे और एक बेटी हैं.
बिजया को सोमवार शाम गंभीर निमोनिया की अवस्था में सुपर स्पेशियलिटी बेले व्यू क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. उनकी स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था.
बेले व्यू के सीईओ डॉ. पी टंडन ने बताया, 'डॉक्टरों ने उन्हें बचाने के प्रयास किए, लेकिन शाम करीब छह बजे उनका निधन हो गया.’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बिजया के निधन की खबर सुनकर अस्पताल पहुंची और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथना की. सत्यजीत रे का अप्रैल 1992 में निधन हो गया था.
-इनपुट भाषा से