scorecardresearch
 

सत्‍यम के कर्मचारियों को सैलरी मिली

घोटाले के मकड़जाल में फंसी सत्‍यम के कर्मचारियों को जनवरी की सैलरी मिल गई है.

Advertisement
X

सत्यम के कर्मचारियों के अकाउंट में आखिरकार सैलरी आ गई. हालांकि, राजू पर मुश्किलों का फंदा बढ़ता ही जा रहा है. रोज नए मामले दर्ज हो रहे हैं और जांच एजेंसियां भी अपना शिकंजा कसती जा रही हैं.

महीने की आखिरी तारीख को दुनियाभर के नौकरीपेशा लोगों को बस एक ही चीज का इंतजार रहता है. अकाउंट में सैलरी आई या नहीं. घोटाले के मकड़जाल में उलझी सत्यम के कर्मचारियों को सैलरी की बात तो छोड़िए, इस बात का भी भरोसा नहीं था कि उनकी नौकरी बचेगी लेकिन, जनवरी महीने के आखिरी दिन उनकी आंखें चमक गईं, जब उन्होंने अपने अकाउंट में सैलरी की रकम देख ली.

कर्मचारी खुश हैं लेकिन घोटाले का जाल बुनने वाले रामलिंग राजू अब मुश्किलों के जाल में हैं. सेबी समेत कई जांच एजेंसी राजू से पूछताछ के लिए कोर्ट में डटी हुई हैं. हालांकि, सेबी को फिलहाल राजू से पूछताछ की इजाजत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने सुनवाई 9 फरवरी तक टाल दी है. कोर्ट की दलील थी कि राजू का पक्ष सुने बिना पूछताछ की इजाजत नहीं दी जा सकती.

Advertisement
Advertisement