scorecardresearch
 

सत्यम के ग्राहकों ने इन्फोसिस से संपर्क किया

इन्फोसिस ने आज कहा कि सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के कुछ ग्राहकों ने देश के दूसरे सबसे बड़े साफ्टवेयर निर्यातक को संपर्क किया है.

Advertisement
X
इन्‍फोसिस
इन्‍फोसिस

इन्फोसिस ने आज कहा कि सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के कुछ ग्राहकों ने देश के दूसरे सबसे बड़े साफ्टवेयर निर्यातक को संपर्क किया है.

इन्फोसिस के निदेशक (मानव संसाधन) टी वी मोहनदास पई ने कहा सत्यम के कुछ ग्राहकों ने हमसे संपर्क किया है. यह आखिकार किसी ग्राहक का फैसला होता है कि वह जहां चाहता है वह उस वेंडर से पास पास जाए. हमने अपनी ओर से उनके ग्राहकों को संपर्क नहीं किया है.

यह पूछने पर कि क्या इन्फोसिस उन ग्राहकों पर विचार करेगी, उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्राहक हमारी प्रणाली और रणनीति के अनुकूल होता है तो हम उन पर विचार करेंगे.

इससे पहले हैदाराबाद स्थित टीसीएस इन्फोटेक ने कहा था कि सत्यम के कुछ ग्राहकों ने उससे संपर्क किया था.

पई ने कहा कि नया बोर्ड सत्यम के साथ बेहतरीन काम कर रहा है और यह सही दिशा में चल रहा है. उन्होंने अनुमान जाहिर किया कि इन्फोसिस पिछली तीन तिमाहियों की तरह अपना मुनाफा बरकरार रखेगी.

Advertisement
Advertisement