scorecardresearch
 

भारत ही नहीं, आसपास के सभी देशों के साथ आतंकवाद के खिलाफ काम करेंगे: सऊदी प्रिंस

Saudi arab crown prince mohammed bin salman india visit  भारत और सऊदी अरब के बीच बुधवार को कुल 5 समझौते हुए. दोनों देशों के नेताओं ने साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आतंकवाद की भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में पुलवामा का जिक्र किया, लेकिन सऊदी प्रिंस ने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
सऊदी प्रिंस के साथ पीएम मोदी
सऊदी प्रिंस के साथ पीएम मोदी

Advertisement

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का समर्थन करने का ऐलान किया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साझा वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ इंटेलिजेंस रिपोर्ट साझा करने को तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि आस-पास के देशों की भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में मदद करेंगे.

आतंकवाद को लेकर क्या बोले सऊदी प्रिंस?

साझा प्रेस वार्ता में सऊदी प्रिंस ने कहा, ‘’ आतंकवाद और चरमपंथ के मसले पर भारत और सऊदी अरब की चिंताएं समान हैं. इस मसले पर हम भारत की मदद करने को तैयार हैं, जिसमें वह इंटेलिजेंस इनपुट साझा करेगा.’’ बयान में ये भी कहा गया कि सऊदी अरब आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि आस-पास के देशों की भी मदद करेगा.

Advertisement

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बयान से साफ है कि सऊदी अरब ना सिर्फ भारत बल्कि पाकिस्तान की भी मदद करने को तैयार है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को ही बयान दिया था कि उनका देश भी आतंकवाद से पीड़ित है.

प्रधानमंत्री ने किया पुलवामा का जिक्र

साझा प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले का भी जिक्र किया, हालांकि सऊदी अरब के प्रिंस ने पाकिस्तान या पुलवामा को लेकर कोई बयान नहीं दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए हम इस बात पर सहमत हैं कि इसका समर्थन कर रहे देशों पर दबाव बनाने की आवश्यकता है. आतंकवादियों के समर्थकों को सजा दिलाना बहुत ही जरूरी है, अतिवाद के खिलाफ सहयोग और मजबूत कार्ययोजना की जरूरत है.

पाकिस्तान की आर्थिक मदद का ऐलान कर चुका है सऊदी

आपको बता दें कि भारत आने से पहले सऊदी अरब के प्रिंस पाकिस्तान के दौरे पर थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान की तारीफ में कसीदे पढ़े थे, साथ ही ये भी ऐलान किया था कि सऊदी अरब पाकिस्तान में 20 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इतना ही नहीं पाकिस्तान की तारीफ करते हुए उन्होंने ये भी कहा कि सऊदी अरब में वह ही पाकिस्तान की ब्रांड एंबेसडर हैं.

Advertisement
Advertisement