scorecardresearch
 

हज यात्रा पर नहीं जा पाएंगी गर्भवती महिलाएं और बीमार

हज करने वालों के लिए बड़ी खबर. सऊदी अरब सरकार बहुत बूढ़े, गर्भवती माताओं और पुरानी बीमारियों से संक्रमित लोगों को हज में आने से रोकने के लिए बड़ी मुहिम चलाएगी. ऐसा वह मर्स बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कर रही है. यह खबर मनामा से गल्फ न्यूज ने दी है.

Advertisement
X
हज यात्रा पर हर साल 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं
हज यात्रा पर हर साल 30 लाख से अधिक लोग पहुंचते हैं

हज करने वालों के लिए बड़ी खबर. सऊदी अरब सरकार बहुत बूढ़े, गर्भवती माताओं और पुरानी बीमारियों से संक्रमित लोगों को हज में आने से रोकने के लिए बड़ी मुहिम चलाएगी. ऐसा वह मर्स बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कर रही है. यह खबर मनामा से गल्फ न्यूज ने दी है.

Advertisement

अखबार ने बताया है कि सऊदी सरकार के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री अदिल फकीह ने मंगलवार को बताया कि उनके मंत्रालय ने सभी देशों के दूतावास को इस बाबत सूचित किया है. उनसे कहा गया है कि वे इस तरह के लोगों और महिलाओं को सऊदी अरब आने से रोकें. मर्स एक तरह का फ्लू है और इसका वायरस सांस के जरिए फैलता है, इससे खाड़ी देशों में सौ से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कहा जाता है कि इस बीमारी का जन्म 2012 में सऊदी अरब में ही हुआ है.

समझा जाता है कि यह बीमारी ऊंटों के जरिए मनुष्य तक पहुंची है लेकिन सऊदी सरकार ने इन रिपोर्टों का खंडन किया है. हज के दौरान मक्का में करीब 30 लाख लोग जमा होते हैं. वे वहां तकरीबन चार दिनों तक रहते हैं. ऐसे में वहां इस तरह की बीमारी फैलने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है.

Advertisement

पिछले साल सऊदी अरब ने कहा था कि वह उन लोगों को हज के लिए वीजा नहीं देगा जो बूढ़े हैं और पुरानी बीमारियों से पीड़ित हैं. सऊदी सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए तीन बड़े केंद्र बनाए हैं, जहां WHO के विशेषज्ञों की देखरेख में मरीजों का इलाज होगा.

Advertisement
Advertisement