scorecardresearch
 

इबोला के डर से हज का वीजा नहीं देगा सऊदी

पश्चिम अफ्रीकी देशों को अपनी जद में ले चुके खतरनाक इबोला विषाणु प्रकोप ने सऊदी अरब तक पांव पसार लिया है. इस बीमारी से एक सऊदी की मौत होने के बाद सऊदी सरकार ने खतरनाक इबोला विषाणु से प्रभावित देशों के लोगों को हज और उमरा के लिए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement
X
इबोला ने पसारे पांव
इबोला ने पसारे पांव

पश्चिम अफ्रीकी देशों को अपनी जद में ले चुके खतरनाक इबोला विषाणु प्रकोप ने सऊदी अरब तक पांव पसार लिया है. इस बीमारी से एक सऊदी की मौत होने के बाद सऊदी सरकार ने खतरनाक इबोला विषाणु से प्रभावित देशों के लोगों को हज और उमरा के लिए वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

सऊदी सरकार ने मीडिया में एक और मामला पाए जाने की खबरों का खंडन किया है. डब्ल्यूएचओ ने भी इस बीमारी को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात घोषित कर दिया है. एक समाचार पत्र के मुताबिक, सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि उसने गुरुवार को इबोला से मारे गए सऊदी नागरिक के संपर्क में आने वालों का रोकना शुरू कर दिया है.

इन सभी लोगों को 21 दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा. मंत्रालय ने कहा है कि यह अवधि विषाणु के पांव पसारने की होती है. मंत्रालय ने कहा है कि देश में इबोला का कोई नया संदिग्ध मामला नहीं है. मंत्रालय ने जेद्दा में एक नया मामला सामने आने की खबरों का खंडन किया. ऊधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पश्चिमी अफ्रीकी देशों में इबोला विषाणु बीमारी (ईवीडी) प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात घोषित कर दिया है. इस बीमारी से अब तक 1,711 लोग प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

आपात समिति की दो दिनों तक चली बैठक के बाद डब्ल्यूएचओ ने एक बयान जारी कर कहा है, 'इबोला के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसार रोकने के लिए एक समन्वित अंतर्राष्ट्रीय प्रतिसाद की आवश्यकता प्रतीत होती है.' बयान में कहा गया है, 'समिति में इस बात को लेकर आम राय है कि इबोला बीमारी के सामने आने के बाद की स्थिति हेल्थ इमरजेंसी ऑफ इंटरनेशनल कंसर्न (पीएचईआईसी) जैसी है.'

इसमें उल्लेख किया गया है कि पश्चिम अफ्रीका में इबोला प्रकोप एक अत्यंत 'असाधारण घटना' पैदा करती है और दूसरे देशों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करती है. डब्ल्यूएचओ ने बयान में कहा है, 'इस बीमारी के विषाणु की उग्रता, सघन सामुदायिक और स्वास्थ्य सुविधा संक्रमण प्रारूप और वर्तमान में जहां यह प्रकोप फैला है वहां और जिन देशों पर खतरा है, वहां की कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली को देखते हुए इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार होने की आशंका है.'

इबोला प्रकोप की शुरुआत दिसंबर 2013 में गिनी में हुई थी. अभी तक इसने लाइबेरिया, नाइजीरिया और गिनी के अलावा सिएरा लियोन को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बीमारी का विषाणु संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकलने वाले तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने से फैलता है.

Advertisement
Advertisement