सऊदी अरब से केरल के 3 युवाओं ने एक वीडियो भेजा है जिसमें उनका नियोक्ता उनकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है. तीनों लड़के एक एजेंट के माध्यम से वहां पहुंचे जिसने उन्हें अच्छी नौकरी का लालच दिया.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उनका मालिक उनके पीछे लकड़ी लेकर भाग रहा है जिससे वह उनकी पिटाई करता है.
सऊदी अरब जाने वाले एक युवा अभिलाष के रिश्तेदार का कहना है कि वे एक पुलिस अफसर विनोद कुमार के माध्यम से एजेंट शमशाद के संपर्क में आए जिसने उन्हें 30000 से लेकर 45000 तक की मासिक सैलरी की नौकरी का वादा किया.
एक लड़का 6 नवंबर को वहां पहुंचा तो बाकी के दो 4 दिसंबर को गए. तीनों लड़कों से इलेक्ट्रीशियन के तौर पर नौकरी दिलाने का वादा किया गया था, लेकिन उनके साथ धोखा हुआ और उन्हें सऊदी अरब के आभा ले जाया गया, जहां उनसे जबरदस्ती एक ईंट भट्टे में काम करवाया गया.
केरल के सीएम ओमान चांडी ने कहा कि हमें केरल के तीनों युवाओं की शिकायतें मिली हैं. वे बहुत खराब हालात में हैं. राज्य के अधिकारियों ने भारतीय दूतावास तथा केरलवासियों के सऊदी अरब में स्थापित संगठनों से संपर्क किया है. उन्हें दो दिन के भीतर भारत लाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
मामले में संलिप्त पुलिस ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है. वहां के भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है. हमने उन्हें सुरक्षा देने को कहा है.