scorecardresearch
 

'खुद को बाबा हरदेव सिंह की पत्नी नहीं शिष्या मानती हैं सविंदर कौर'

लोग सविंदर कौर को बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं. भक्तों का कहना है कि माता कभी भी अपने आपको बाबा जी की पत्नी नहीं कहती थीं. वह कहती थीं कि वह बाबा की शिष्या हैं और बाबा उनके गुरु हैं.

Advertisement
X
सविंदर कौर को बनाया गया अगला प्रमुख
सविंदर कौर को बनाया गया अगला प्रमुख

Advertisement

निरंकारी मिशन प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनकी पत्नी सविंदर कौर को मुखिया बनाया गया है. हालांकि निरंकारी समाज प्रमुख बनने से पहले ही सविंदर कौर अपने विनम्र स्वभाव को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं.

बाबा हरदेव की अंतिम यात्रा के बाद अभी भी हजारों लोग उनके आश्रम के बाहर बने टेंट में जुटे हुए हैं. लेकिन आज तक ने इन लोगों से मुलाकात की और निरंकारी समाज की अगली प्रमुख के बारे में जाना. लोगों के मन में सविंदर कौर को लेकर पहले से ही बेहद आस्था है.

लोग सविंदर कौर को बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं. भक्तों का कहना है कि माता कभी भी अपने आपको बाबा जी की पत्नी नहीं कहती थीं. वह कहती थीं कि वह बाबा की शिष्या हैं और बाबा उनके गुरु हैं.

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि माता का व्यवहार बेहद विनम्र है. उन्हें किसी भी बात का घमंड नहीं है. लोगों को उम्मीद है कि अब बाबा के जाने के बाद सविंदर माताजी निरंकारी समाज के कामों को दुनिया भर में फैलाएंगी.

Advertisement
Advertisement