निरंकारी मिशन प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उनकी पत्नी सविंदर कौर को मुखिया बनाया गया है. हालांकि निरंकारी समाज प्रमुख बनने से पहले ही सविंदर कौर अपने विनम्र स्वभाव को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं.
बाबा हरदेव की अंतिम यात्रा के बाद अभी भी हजारों लोग उनके आश्रम के बाहर बने टेंट में जुटे हुए हैं. लेकिन आज तक ने इन लोगों से मुलाकात की और निरंकारी समाज की अगली प्रमुख के बारे में जाना. लोगों के मन में सविंदर कौर को लेकर पहले से ही बेहद आस्था है.
लोग सविंदर कौर को बेहद अच्छे तरीके से जानते हैं. भक्तों का कहना है कि माता कभी भी अपने आपको बाबा जी की पत्नी नहीं कहती थीं. वह कहती थीं कि वह बाबा की शिष्या हैं और बाबा उनके गुरु हैं.
वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि माता का व्यवहार बेहद विनम्र है. उन्हें किसी भी बात का घमंड नहीं है. लोगों को उम्मीद है कि अब बाबा के जाने के बाद सविंदर माताजी निरंकारी समाज के कामों को दुनिया भर में फैलाएंगी.