scorecardresearch
 

'बिग बॉस' सीजन 7 का धमाकेदार आगाज, सलमान ने लूटी महफिल

'बिग बॉस' सीजन 7 का धमाकेदार ढंग से आगाज हो चुका है. शो के बेहतर आगाज से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हर बार की तरह ही लोकप्रियता बटोरने में कामयाब होगा.

Advertisement
X
Bigg Boss 7
Bigg Boss 7

'बिग बॉस' सीजन 7 का धमाकेदार ढंग से आगाज हो चुका है. शो के बेहतर आगाज से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हर बार की तरह ही लोकप्रियता बटोरने में कामयाब होगा.

Advertisement

अभिनेता सलमान खान ही इस मशहूर शो को होस्ट कर रहे हैं. पहली कड़ी में सलमान अपने पुराने बिंदास अंदाज में नजर आए.

तस्‍वीरों में देखें बिग बॉस के घर में इस बार कौन-कौन...

इस बार का थीम 'डेविल एंड एंजल'
'बिग बॉस' सीजन 7 का थीम है 'डेविल एंड एंजल'. इस थीम को लेकर दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि ज्‍यों-ज्‍यों सीरियल आगे बढ़ेगा, तस्‍वीर साफ होती जाएगी.

अश्‍लीलता से परहेज करेंगे मेहमान?
हर बार की तरह इस बार भी दर्शकों के मन में यह सवाल है कि क्‍या शो के प्रतिभागी अश्‍लीलता परोसने से बाज आएंगे? इस बारे में अभी से कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी. पुख्‍ता तौर पर यह बताने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. वैसे सलमान खान यह साफ कर चुके हैं कि शो का प्रसारण समय 9 बजे ही रहेगा. प्रोग्राम के कार्यक्रम में तब्‍दीली की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

इस बार टीवी कलाकारों का जमघट
इस बार 'बिग बॉस' के घर टीवी कलाकारों का जमघट लगा है. इनमें से एक हैं प्रत्यूषा बनर्जी. प्रत्यूषा ने ही 'बालिका वधू' में लीड रोल किया था. इनके अलावा अन्‍य नाम हैं- रतन राजपूत, कुशल टंडन, काम्या पंजाबी, हेजल कीच, गौहर खान, संग्राम सिंह, अपूर्वा और शिल्पा अग्निहोत्री.

पहले के अनुमान को सही ठहराते हुए बिग बॉस के मेहमानों में अनिता आडवाणी, अपूर्व और शिल्पा अग्निहोत्री शामिल हैं. इनके अलावा रजत रवैल, वीजे ऐंडी, अरमान कोहली, अभिनेत्री काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी, एली एवराम, और संग्राम सिंह बतौर प्रतियोगी शिरकत कर रहे हैं. 'बिग बॉस' में इस बार कुल 15 हस्तियों ने पर्दे पर झलक दिखलाई. ये सभी शनिवार सुबह ही बिग बॉस के घर में पहुंच गए.

पढ़ें: क्या पूनम पांडे को मिला था बिग बॉस-7 में आने के लिए 2 करोड़ रुपये का ऑफर?

'प्रतिभागियों पर नहीं थोपी जाती है मर्जी'
शो के होस्‍ट सलमान खान ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि 'बिग बॉस' के घर में प्रतिभागी जो बोलते या करते हैं, वे अपनी मर्जी से ही करते हैं. उन्‍होंने सफाई पेश की है कि प्रतिभागियों पर कुछ भी थोपा नहीं जाता है.

बहरहाल, देखना है कि यह शो इस सीजन में कितना कामयाब हो पाता है. आगाज तो हो ही चुका है, वक्‍त आने पर अंजाम का भी पता चल जाएगा.

Advertisement
Advertisement