संदिग्ध आतंकवादियों ने सोमवार को मेघालय के दक्षिण पश्चिमी गारो जिले में भारतीय स्टेट बैंक के एक शाखा प्रबंधक का अपहरण कर लिया.
पुलिस ने बताया कि बैंक अधिकारी अरविन्द कुमार गुवाहाटी जा रहे थे कि रास्ते में सुबह करीब नौ बजे गोराबढ़ा पुल के पास रंगतारी में तीन सशस्त्र लोगों ने उनके वाहन को रोका. उन्होंने वाहन चालक को छोड़ दिया.
वाहन चालक ने बैंक के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी.