नोटबंदी के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इनकार कर दिया. 500 और 1000 के नोट पर रोक लगाने के सरकार के फैसले पर स्टे के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया. अदालत ने हालांकि, लोगों की असुविधाओं को दूर करने के लिए इंतजामों पर सरकार से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी.
सरकार करेगी सख्ती
दूसरी ओर, बार-बार बैंकों में पैसा बदलवाने के लिए पहुंच रहे लोगों के खिलाफ अब सरकार ने कार्रवाई करने का फैसला किया है. वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि बार-बार पैसे बदलने आ रहे लोगों की अब पहचान की जाएगी. इसके लिए सरकार ने नया रास्ता निकाला है. दास ने बताया कि अब पैसा निकालने पर मतदान की तरह उंगली पर स्याही लगाई जाएगी, जिससे उन लोगों की पहचान हो सके जो बैंक से पहले भी पैसा निकाल चुके हैं. वित्त सचिव का कहना था कि जो लोग भी एक बार पैसा निकाल चुके हैं वे अब और लोगों को जरूरत का पैसा बदलने दें. इसलिए सरकार निगरानी बढ़ा रही है.
आज से लगेगी उंगली पर स्याही
उन्होंने कहा ये व्यवस्था बड़े शहरों में मंगलवार से ही शुरू कर दी जाएगी ताकि उन लोगों को पैसा निकालने में सहूलियत हो जो अभी तक पैसा नहीं निकाल पाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नया नोट थोड़ा रंग छोड़ सकता है.
हड़ताल पर नहीं सरकारी कर्मचारी
दास ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल की बात झूठी है. उन्होंने कहा कि सरकार के कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं और झूठी तस्वीरें डाली जा रही हैं.
नमक है पर्याप्त, फैलाई गई अफवाह
वित्त सचिव ने नमक की कीमतों में आग की बात को भी अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि हमारे पास नमक के पर्याप्त भंडार हैं और इस बारे में अफवाह फैलाई गई है.
नोटबंदी के फैसले के बाद पिछले करीब एक हफ्ते से देशभर में चल रही कैश की दिक्कत के बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एक राहत भरी खबर दी है. एसबीआई जल्द ही अपने एटीएम से 20 और 50 रुपये के नोट निकालने की सुविधा देने जा रहा है. सुबह से ही एटीएम और बैंक की ब्रांचों में लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. लेकिन सरकार की बदइंतजामी लोगों को मंगलवार को भी परेशान करती दिखी. कई जगह एटीएम खराब तो कई जगह खाली नजर आए. आलम ये था खाली हो चुके एटीएम के बाहर भी लोग लाइनों में खड़े रहे. पूछे जाने पर बताया कि वो एटीएम में पैसे डाले जाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें दोबारा खाली एटीएम न मिलें.
लोग आधी रात से ही लाइनों में लग गए हैं ताकि कैश निकाला जा सके और पुराने नोट एक्सचेंज कराया जा सके. हालांकि, कई जगह एटीएम का काम बंद होने से लोगों को मुश्किलें आ रही हैं. इसके साथ ही आज से लोग एटीएम पर 2000 के नोट भी निकाल सकेंगे. एटीएम में नई नोटों को लेकर आई तकनीकी दिक्कतों पर टेक्निकल एक्सपर्ट काम कर रहे हैं और आज से एटीएम पर लोगों को 2000 के नए नोट मिल सकेंगे.
Hyderabad: Queues seen outside banks during early hours today #DeMonetisation pic.twitter.com/4njU9tfyjf
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
नोटबंदी के बाद से छोटे नोटों की किल्लत
500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के तुरंत बाद से छोटे नोटों की मारामारी झेल रहे लोगों के लिए ये एक राहत भरी खबर है. 8 नवंबर की शाम सरकार की तरफ से इन नोटों को बंद किए जाने और सीधे 2000 रुपये का नोट बाजार में उतारने के बाद से लोगों को छोटे नोटों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ा था.
कहीं एटीएम खाली, तो कहीं खराब
सरकार भले ही बाजार में पर्याप्त नोट होने और लोगों तक सहूलियत पहुंचाने के लाख दावे कर रही हो लेकिन मंगलवार को भी लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. भले ही पहले के मुकाबले बैंक और एटीएम के बाहर कतारों में कम लोग नजर आ रहे हैं लेकिन कई एटीएम बंद है, कई में रुपये खत्म हैं जबकि बैंकों में बदइंतजामी से जनता अब भी परेशान नजर आ रही है.
एसबीआई ने दी बड़ी राहत
सरकार की तरफ से नोटबंदी के ऐलान के बाद से देशभर के एटीएम पर 100 के नोटों के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. ऐसे में एसबीआई की तरफ से 20 और 50 रुपये के नोटों की उपलब्धता का ऐलान किए जाने की खबर बेशक लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि भीड़ कम होते ही बैंक 50 और 20 रुपये वितरित करना शुरू कर देगा.
10 दिन बढ़ाई पुराने नोटों की वैधता
गुरुनानक जयंती की छुट्टी के एक दिन बाद खुले बैंकों के लिए मंगलवार को बड़ी चुनौती होगी. सरकार ने एक दिन में चार हजार की बजाए 4500 रुपये निकालने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा सरकार ने पुराने नोटों की वैधता 10 दिन और बढ़ा दी है. अब अस्पतालों, मेट्रो स्टेशनों, शमशान घाट, दवा की दुकानों, पेट्रोल पंपों में 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे. रविवार को पीएम मोदी ने नोटबंदी के बाद आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई थी. इसके बाद ये फैसला लिया गया.
People in large numbers seen waiting outside ATM in Delhi's Bhajanpura in early morning hours pic.twitter.com/G4BphEcUWg
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
बीती रात से लंबी कतारों में लगे हैं लोग
बीते पांच दिनों से बैंकों में लगातार चल रहे काम के बावजूद लोगों को पूरी तरह राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में कई बैंकों के सामने सोमवार आधी रात से ही लोगों ने लंबी कतारें लगानी शुरू कर दी है. कई लोगों का कहना है कि वो बार-बार बैंक आकर खाली हाथ लौट जाते थे. ऐसे में मंगलवार को बैंकों में लोगों की कम भीड़ उमड़ने की उम्मीद कम है.
3 din ho gaye, roz aate hain aur laut jaate hain. Umeed se aaye hain ki paise mil jayein: Mayadevi at Delhi's Bhajanpura ATM pic.twitter.com/nb5IsnjRKZ
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
एसबीआई में 5 दिनों में 83 हजार करोड़ हुए जमा
सरकार के 500 और 1,000 के नोट को बंद करने के फैसले के बाद देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में पिछले पांच दिन में 83,702 करोड़ रुपये की राशि जमा हुई है.
एसबीआई ने बयान में कहा कि उसने 10 से 14 नवंबर पांच बजे तक 4,146 करोड़ रुपये के पुराने नोट बदले हैं. हालांकि, सोमवार को गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में देश के कई हिस्सों में बैंक शाखाएं बंदी थी, लेकिन कुछ पूर्वी राज्यों में बैंक खुले थे. 10 नवंबर तक एसबीआई की शाखाओं से निकासी 9,342 करोड़ रुपये रही. सोमवार की शाम पांच बजे तक बैंक के एटीएम से 1,958 करोड़ रुपये की निकासी की गई.
नकदी जमा करने वाली मशीनों के जरिए बैंक के ग्राहकों ने 500 और 1,000 के पुराने नोटों में कुल 4,654 करोड़ रुपये जमा कराए हैं.
स्टेट बैंक ने कहा है कि पिछले पांच दिन में उसकी विभिन्न शाखाओं में कुल 83,702 करोड़ रुपये के 500 और 1,000 रुपये के प्रतिबंधित नोट जमा किए गए. इससे पहले कल भारतीय बैंक संघ ने कहा था कि पिछले तीन दिन में बैंकों ने 30,000 करोड़ रुपये के नए 2,000 रुपये और दूसरे नोट वितरित किए हैं.