देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक एसबीआई ने अपनी होम लोन की दर 0.15 प्रतिशत तक कम कर दी है. इससे अन्य बैंकों पर भी दबाव बन सकता है.
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि 75 लाख रुपये तक का नया लोन लेने वालों के लिए ब्याज दर 10.10 प्रतिशत होगी. मौजूदा दर 10.15 प्रतिशत है. इसी तरह 75 लाख रुपये से ऊपर के कर्ज को 0.15 प्रतिशत कम कर 10.15 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक ने महिला कर्जदारों को दी जाने वाली 0.05 प्रतिशत की रियात खत्म कर रही है और इन्हें बाकी कर्जदारों की तरह ही लिया जाएगा.
बैंक ने कहा, ‘फैसला किया गया है कि 26 अगस्त से लोनकी राशि जो भी उस पर ब्याज दर समान रखने का फैसला किया गया है.’ एसबीआई का होम लोन दो खंडों - 75 लाख रुपये के नीचे और 75 लाख रुपये से अधिक में उपलब्ध है.